WPL 2025, DCW vs UPWW: वीमेंस प्रीमियर लीग के बीच आज दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच होने वाले मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मैग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम मात्र 19.3 ओवरों में 144 रन बनाकर धराशाई हो गई। यूपी टीम की तरफ से मिचेल हेनरी ने 33 गेंदों में 8 छक्के और 2 चौके की मदद से 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
दिल्ली कैपिटल्स को मिला था 178 रनों का टारगेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्ज की टीम ने दिल्ली के सामने 178 रनों का टारगेट खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मैग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम 19.3 ओवरों में 144 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह से यह यूपी वीमेंस टीम का इस सीजन पहला जीत था। दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा जेमीमाह रॉड्रिग्स के 35 गेंदों में 8 चौके की मदद से 56 रनों की पारी खेली । उनके आलावा टीम की तरफ से अन्य किसी भी बल्लेबाज ने ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
यूपी वॉरियर्ज ने खोला जीत का खाता

यूपी की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 33 रनों से हराकर इस सीजन वीमेंस प्रीमियर लीग में अपना खाता खोल लिया है। टीम की तरफ से वेस्टइंडीज की धाकड़ ऑलराउंडर खिलाडी मिचेल हेनरी ने 33 गेंदों में 8 छक्के और 2 चौके की मदद से 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को एक मजबूत स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।