WTC 2025-27: अबकी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 (WTC 2025-27) चक्र की शुरुआत भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज से होने वाली है। इस बार नए चक्र में भारतीय टीम कुल 18 मैच खेलने वाली है। टीम इंडिया को अपने घर पर तीन सीरीज में 9 टेस्ट मैच खेलने हैं। जबकि विदेशी धरती पर भी इतनी ही सीरीज में भारतीय टीम को 9 टेस्ट मुकाबले खेलने है।

इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। वहीं इस टेस्ट टूर्नामेंट का एक चक्र दो साल का होता है। 9 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का अंत फाइनल मुकाबले के साथ होता है। इसके (WTC 2025-27) टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाता है।

साल 2021 में न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम और साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इसकी विजेता रही थी। वहीं अब साल 2023- 25 के साइकल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच साल 2025-27 (WTC 2025-27) के चक्र की सभी तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है।
भारत और इंग्लैंड सीरीज से होगी नए सत्र की शुरुआत :-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) सत्र की शुरुआत इसी साल जून में होने वाली है। इस नए सत्र की पहली सीरीज भारत और इंग्लैंड की सीरीज से शुरू होने वाली है। इस बार जून के महीने में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है।

इन दोनों के बीच इस (WTC 2025-27) सीरीज का 20 जून से पहला टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। वहीं इसके बाद फिर श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सीरीज खेली जाएगी। इसके अलावा जून के महीने में ही वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है।
नए सत्र में 18 मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया :-
इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) में हर टीम 6-6 सीरीज खेलती है। जिनमें से तीन सीरीज अपने घर पर और तीन विपक्षी टीम के घर पर खेलनी होती है। इस बार भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने वाली है। जबकि वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम से अपने घर में 2-2 मुकाबले खेलने है।

इसके अलावा भारतीय टीम को इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज के अलावा श्रीलंका और न्यूजीलैंड में 2-2 टेस्ट मैच खेलने हैं। तभी तो इस तरह से भारतीय टीम को WTC के नए चक्र में कुल 18 टेस्ट मैच खेलने है। वहीं इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश से नहीं भिड़ेगी।
WTC 2025-27 में भारत का शेड्यूल :-
जून से अगस्त 2025- इंग्लैंड vs भारत (5 टेस्ट)
अक्टूबर 2025- भारत vs वेस्टइंडीज (2 टेस्ट)
नवंबर 2025- भारत vs साउथ अफ्रीका (2 टेस्ट)
अगस्त 2026 श्रीलंका vs भारत (2 टेस्ट)
अक्टूबर 2026- न्यूजीलैंड vs भारत (2 टेस्ट)
जनवरी से फरवरी 2027- भारत vs ऑस्ट्रेलिया (5 टेस्ट)
नए सत्र में किस टीम को खेलने हैं कितने मैच :-
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) के नए सत्र में सबसे ज्यादा 22 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की टीम को खेलने हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को भी इस बार 21 मुकाबले खेलने है। इस नए सत्र में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम सबसे कम 12-12 टेस्ट मैच खेलने वाली है।

इसके अलावा नए सत्र में न्यूजीलैंड को 16, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को 14-14 मुकाबले खेलने है। जबकि पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को इस बार 13 टेस्ट मैच खेलने हैं। इसके अलावा इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जून 2027 में खेला जाएगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।