Test cricket: क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट को बल्लेबाजों की असली परीक्षा माना जाता है। क्यूंकि यहां पर बल्लेबाजों के अनुभव और धैर्य की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। वहीं ऐसे में जब कोई युवा खिलाड़ी काफी कम उम्र में शतक जड़ता है तो वह पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचता है। इस बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ अफ्रीका के बल्लेबाज लुआन‑ड्रे प्रीटोरियस ने भी केवल 19 साल और 93 दिन की उम्र में शतक लगा दिया है। आइए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. मोहम्मद अशरफुल :-
इस मामले में पहले पायदान पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल का नाम आता है। साल 2001 में उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए केवल 17 साल और 61 दिन की उम्र में शतक जड़ दिया था।

उस समय यह मैच कोलंबो में खेला गया था। इस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 212 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए थे। इस बीच उनके बल्ले से 16 चौके भी आए थे। उनके इस शानदार शतक के बावजूद भी तब बांग्लादेश की टीम पारी और 137 रनों से मैच हार गई थी।
2. मुश्ताक मोहम्मद :-
इस सूचि में दूसरे पायदान पर पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मुश्ताक मोहम्मद का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने भी केवल 17 साल और 78 दिन की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक लगाया था।

उस समय उनकी यह पारी साल 1961 में दिल्ली में आई थी। तब पहली पारी में भारतीय टीम ने 463 रन बनाए थे। इसके जवाब में मोहम्मद ने तब 205 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके भी आए थे। वहीं तब यह मैच ड्रा रहा था।
3. सचिन तेंदुलकर :-
इस मामले में तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। उस समय उन्होंने केवल 17 साल और 107 दिन की उम्र में यह 119* रन की शतकीय पारी खेली थी। वहीं उनकी यह पारी तब इंग्लैंड की टीम के खिलाफ साल 1990 में आई थी।

उस समय उन्होंने 189 गेंदों का सामना करते हुए यह शतक लगाया था। इस बीच उनके बल्ले से 17 चौके भी आए थे। इसके अलावा इन्होने ये रन भारतीय टीम की दूसरी पारी में बनाए थे। वहीं उस समय भारतीय 408 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। लेकिन तब यह मैच ड्रा रहा था।
4. हैमिल्टन मसाकाद्जा :-
इस सूचि में चौथे पायदान पर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के हैमिल्टन मसाकाद्जा का नाम आता है। वहीं उन्होंने साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए केवल 17 साल और 352 दिन की उम्र में 119 रन की पारी खेली थी।

वहीं उस मैच में तब जिम्बाब्वे की पहली पारी केवल 131 रन पर समाप्त हो गई थी। इसके बाद इन रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 347 रन बनाए थे। तब उन्होंने दूसरी पारी में 316 गेंदों का समना करते हुए 12 चौकों की मदद से इन रनों को बनाया था। वहीं उस समय भी यह मैच ड्रॉ रहा था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।