ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे की टीम 27 साल बाद घर में खेलेगी बॉक्सिंग डे टेस्ट, इस टीम से होगा मुकाबला, पूरा शेड्यूल जान लीजिए

ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ये बड़ी घोषणा की है कि जिम्बाब्वे टीम इस साल के आखिर में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने जा रही है।

Google News Sports Digest Hindi

ZIM vs AFG: एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेगी। वहीं, दूसरी तरफ जिम्बाब्वे 27 साल बाद अपने घर में बॉक्सिंग डे टेस्ट आयोजित करेगी। दरअसल, जिम्बाब्वे क्रिकेट ने ये बड़ी घोषणा की है कि जिम्बाब्वे टीम इस साल के आखिर में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने जा रही है। 

जिम्बाब्वे क्रिकेट के मुताबिक, 28 सालों में जिम्बाब्वे पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट और न्यू ईयर टेस्ट आयोजित करेगा। बता दें कि, ये दोनों ही टेस्ट मैच बुलावायो में खेले जाएंगे। इस सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम अफगानिस्तान का सामना करेगी। दरअसल, अफगानिस्तान की टीम इस साल के आखिर में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी जिसमें टेस्ट सीरीज के अलावा वनडे और T20I सीरीज भी खेली जाएगी। 

ZIM vs AFG: Zimbabwe team will play Boxing Day Test at home after 27 years, will compete with this team, know the complete schedule
ZIM vs AFG/Getty Images

ZIM vs AFG: पहली बार खेलेगी न्यू ईयर टेस्ट

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान (ZIM vs AFG) सबसे पहले 9, 11 और 12 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में तीन T20I मैचों में भिड़ेंगे। इसके बाद, वे उसी स्थान पर 15, 17 और 19 दिसंबर को निर्धारित 3 वनडे इंटरनेशनल मैचों में आमने-सामने होंगे। इसके बाद टेस्ट सीरीज का बुलावायो में आगाज होगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26-30 दिसंबर को और दूसरा 2-6 जनवरी तक खेला जाएगा। 

आज तक जिम्बाब्वे ने केवल एक ही बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी की है। साल 1996 में जिम्बाब्वे ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में बारिश से प्रभावित एक ड्रॉ मैच में इंग्लैंड का सामना किया था। हालांकि, घर के बाहर उन्होंने साल 2000 में वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ और साल 2017 में पोर्ट एलिजाबेथ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था। उन्होंने 27 दिसंबर 2001 को कोलंबो में खेले गए टेस्ट मैच में श्रीलंका का सामना किया। बता दें, जिम्बाब्वे ने आज तक न्यू ईयर टेस्ट नहीं खेला है, चाहे वह घरेलू धरती पर हो या विदेश में। 

ZIM vs AFG: Zimbabwe team will play Boxing Day Test at home after 27 years, will compete with this team, know the complete schedule
ZIM vs AFG- Zimbabwe Team/Getty Images
सम्बंधित खबरें

ZIM vs AFG: अफगानिस्तान के जिम्बाब्वे दौरे का पूरा शेड्यूल

T2OI सीरीज 

  • 9 दिसंबर 2024- पहला T20I,  हरारे स्पोर्ट्स क्लब 
  • 11 दिसंबर 2024- दूसरा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 
  • 12 दिसंबर 2024- तीसरा तीसरा T20I, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 

ODI सीरीज 

  • 15 दिसंबर 2024- पहला वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 
  • 17 दिसंबर 2024- दूसरा वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब 
  • 19 दिसंबर 2024- तीसरा वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

टेस्ट सीरीज

  • 26-30 दिसंबर 2024- पहला टेस्ट, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब
  • 2-6 जनवरी 2025- दूसरा टेस्ट क्वींस, स्पोर्ट्स क्लब

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More