पढ़ाई- लिखाई के बिना ही इस खेल में बना सकते हैं करियर, जहां खूब होती है पैसों की बारिश

यहाँ जानिए WWE मे कैसे बनाए करियर ..

How To Become a WWE Wrestler: You Can Make a Career In This Sport Without Education, Where There Is a Lot Of Money

WWE रेसलिंग के प्रमोशन के लिए एक प्रोफेशनल कंपनी है। पहलवानी और कुश्ती में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए WWE में करियर बनाना एक शानदार विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें शोहरत के साथ कमाई भी खूब होती है। हालांकि यह एक खतरनाक खेल है लेकिन उसके बावजूद पूरी दुनिया में इस खेल को लेकर लोगो के बीच इसकी दिवानगी अलग ही लेवल पर है। वे दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली रेसलिंग इवेंट्स है इसमें समूची दुनिया के पहलवान शिरकत करते हुए दिखाई देते हैं।

कई सुपरस्टार्स ने अपनी मेहनत व कमल की प्रतिभा के दम पर खूब सारी इज्जत और शोहरत कमाई है कुछ रेसलर तो इस कदर कामयाब हुए कि वह आज अपार संपत्ति के मालिक है इसी कड़ी में लिए जानते हैं कि आप WWE को कैसे अपना करियर बना सकते हैं और खूब सारा पैसा छाप सकते हैं।

How To Become a WWE Wrestler: कैसे बने WWE रेसलर

How To Become a WWE Wrestler: You Can Make a Career In This Sport Without Education, Where There Is a Lot Of Money
How To Become a WWE Wrestler / getty image

आज के दौर में युवाओं के बीच करियर को लेकर कई सारी परेशानियां रहती हैं और उन्हें यह नहीं समझ आता कि अपने करियर को किस दिशा में ले जाए जहां पर अच्छी जिंदगी और खूब सारा पैसा कमा सकें। बता दें कि मौजूदा वक्त में कई सारे लड़के और लड़कियां खेल के अलग अलग क्षेत्रों में अपना करियर बना रहे हैं। बात करें कि WWE में कैसे अपना करियर बनाए तो बता दें कि डब्ल्यूडब्ल्यूई की ओर से पहलवानों की भर्ती के लिए ट्राईआउट्स का आयोजन कराया जाता है।

इन ट्राईआउट्स के माध्यम से प्रोफेशनल रेसलर चयनित किए जाते हैं। जिन्हे बाद में WWE परफोर्मेंस सेंटर में उन रेसलर को ट्रेनिंग दी जाती है। ये ट्राईआउट्स साल भर में कई बार आयोजित किए जाते हैं और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। प्रोफाइल के आधार पर कैंडिडेट्स को सेलेक्सन के लिए बुलाया जाता है।

How To Become a WWE Wrestler: इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

सम्बंधित खबरें
How To Become a WWE Wrestler: You Can Make a Career In This Sport Without Education, Where There Is a Lot Of Money
How To Become a WWE Wrestler / getty image

हालांकि आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स को कुछ स्किल डेवलप करनी होती है तभी वह इनमें सफल हो पाते हैं सबसे जरूरी चीज है कि आपका शरीर एकदम स्वस्थ दुरुस्त होना चाहिए साथ ही डब्ल्यूडब्ल्यूई में करियर बनाने के लिए आपको अपने शरीर पर सबसे पहले काम करना चाहिए।

इसके लिए आप जितना जल्दी अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगे उतना आपके लिए बेहतर होगा साथ ही उम्मीदवारों को कुश्ती में भी दक्ष होना चाहिए इसके अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूई में एक्टिंग भी एक हम पार्ट होती है ऐसे में शॉर्ट टर्म एक्टिंग कोर्स लेना फायदेमंद साबित हो सकता है वैसे तो इसके लिए कोई निश्चित उम्र या शैक्षिक योग्यता नहीं है लेकिन उम्मीदवार कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए एवं हाई स्कूल पास होना चाहिए।

How To Become a WWE Wrestler: कितनी होती है कमाई

How To Become a WWE Wrestler: You Can Make a Career In This Sport Without Education, Where There Is a Lot Of Money
How To Become a WWE Wrestler / getty image

WWE में अगर आप सफल हो जाते हैं तो इसमें शोहरत और पैसा खूब है। रिपोर्ट्स के अनुसार WWE सुपरस्टार्स की कमाई करोड़ में होती है, जहां टॉप के रेसलर साल भर में 50 करोड़ तक की कमाई करते हैं वहीं अन्य रेसलर भी 10 से 20 करोड़ तक आसानी से कमा लेते हैं।

अगर आपने सोच लिया है कि आपको भी इस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है तो आपके लिए यह जरूरी हो जाता है की आप अपने ट्रेनिंग को किस तरह से अंजाम देते हैं साथ ही आपको एक अच्छी डाइट प्लान भी फॉलो करना बेहतर साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 महिला WWE रेसलर

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More