Argentina Win Copa America: अर्जेंटीना ने जीता 16वां कोपा अमेरिका खिताब, जीत के साथ इस खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म
Argentina Win Copa America: कोपा अमेरिका के फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर खिताब पर 16वीं बार कब्जा कर लिया है। इस जीत के बाद अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान भी कर दिया।
Argentina Win Copa America
Argentina Win Copa America: कोपा अमेरिका का फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में खेला गया। जिसमे लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने कोलंबिया को हराकर 16वीं बार इस खिताब को अपने नाम किया है।
फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने 1-0 से जीत दर्ज की। एक समय मैच में कोलंबिया का दबदबा दिख रहा था, लेकिन मैच के अंत में अर्जेंटीना ने गोल करके बाजी ही पलट दी और मैच को अपने नाम कर लिया।
Argentina Win Copa America: दोनों टीमों ने किया शानदार प्रदर्शन
फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिला। मैच के 111 मिनट तक किसी भी टीम की तरफ से एक भी गोल नही हुआ था। इसके बाद मैच के 112वें मिनट में लौटरो मार्टिनेज ने गोल करके अर्जेंटीना को चैंपियन बना दिया। इसके साथ कोलंबिया की दूसरी बार खिताब जीतने का सपना भी टूट गया।
Argentina Win Copa America: इस खिलाड़ी के करियर का हुआ अंत
कोपा अमेरिका खिताब जीतने के बाद अब अर्जेंटीना के एंजेल डी-मारिया के करियर का भी अंत हो गया है। एंजेल डी ने पिछले साल संन्यास लेने का ऐलान किया था, जिसके ये उनका आखिरी टूर्नामेंट था। अब एंजेल डी- मारिया ने अर्जेंटीना के चैंपियन बनने के साथ अपने करियर को विराम लगा दिया है।
Argentina Win Copa America: शानदार रहा एंजेल डी मारिया का करियर
एंजेल डी मारिया ने अपने करियर में अर्जेंटीना के लिए 144 मैच खेले। जिसमे उन्होंने 31 गोल किए। इससे पहले एंजेल के नाम और भी उपलब्धियां दर्ज है, एंजेल डी साल 2022 में विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहें हैं और उसके बाद कोपा 2021 भी जीता। इसके अलावा बात करें तो एंजेल डी साल 2008 ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे।
यह भी पढ़ें:-Euro Cup Final 2024: यूरो 2024 फाइनल में स्पेन से मिली हार के बाद बेलिंगहैम ने दिया बड़ा बयान