Copa America 2024: उरुग्वे ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में हराकर कोपा अमेरिका के सेमीफाइनल में किया प्रवेश
Copa America 2024: लास वेगास के एलीगिएंट स्टेडियम में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उरुग्वे ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Copa America 2024: लास वेगास के एलीगिएंट स्टेडियम में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उरुग्वे ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब सेमीफाइनल में उरुग्वे का सामना कोलंबिया से होगा। इस मुकाबले में इन दोनों ही टीमों ने संयुक्त रूप से पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 41 फाउल किए है।

Copa America 2024 वहीं इन दोनों ही टीमों ने गोल पर केवल 4 ही शॉट लगाए है। इन दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण और उतार चढाव वाला रहा। इस मुकाबले में किसी भी टीम का उस स्तर का फुटबॉल नहीं दिखाई दिया जिसके लिए ये दोनों ही टीमें जानी जाती है।
Copa America 2024 उरुग्वे ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में हराया:-
Copa America 2024 इस मुकाबले में उरुग्वे के नाहितन नान्देज को 74वें मिनट में रोड्रिगो पर खतरनाक टैकल के कारण लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर भेज दिया गया था। लेकिन फिर भी ब्राजील जैसी मजबूत टीम अगले 21 मिनट तक इस 10 खिलाड़ियों वाली उरुग्वे की टीम को हरा नहीं पाई थी।

Copa America 2024 इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उरुग्वे की टीम ने शूटआउट के तीन राउंड के बाद ब्राजील पर 3-1 की बढ़त बना ली थी। जब गोलकीपर सर्जियो रोशेट ने एडर मिलिटाओ को रोका और डगलस लुईज ने पोस्ट पर शॉट मारा। इस मुकाबले में एलिसन बेकर ने चौथे राउंड में जोस मारिया गिमेनेज के शॉट को बचाकर ब्राजील को जिंदा रखा , लेकिन इसके बाद उगार्टे ने बॉल को गोल में पहुंचा दिया।
Copa America 2024 अब इस मुकाबले में जीत के बाद उरुग्वे की टीम को सेफिनल मुकाबले में उत्तरी कैरोलिना के चार्लोट में कोलंबिया से भिड़ना पड़ेगा। वहीं दूसरे मुकाबले में कोलंबिया ने भी पनामा को 5-0 से हराया था। अब कोलंबिया का लगातार 27 मैचों तक अजेय रहने का सिलसिला जारी रहा है। अब दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन अर्जेंटीना का सामना ईस्ट रदरफोर्ड, न्यू जर्सी में कनाडा से होगा।

Copa America 2024 वहीं इस कोपा अमेरिका 2024 का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को मियामी गार्डन्स में होगा। इस मुकाबले में ब्राजील रियल मैड्रिड के स्टार विनीसियस जूनियर के बिना ही खेल रहा था। जो दो पीले कार्ड के चलते बाहर बैठे कर ही मुकाबला देख रहे थे। ब्राजील पहले ही नेमार के बिना खेल रहा है, जो पिछले साल विश्व कप क्वालीफायर में उरुग्वे से ब्राजील की हार के दौरान घुटने के लिगामेंट के फटने के बाद से नहीं खेले हैं।
Copa America 2024 2001 के बाद उरुग्वे ने ब्राजील को हराया :-
Copa America 2024 यह जीत 2001 के बाद से ब्राजील पर उरुग्वे की पहली जीत थी, लेकिन प्रसिद्ध कोच मार्सेलो बिएल्सा के नेतृत्व में उरुग्वे ने 1992 के बाद पहली बार ब्राजील को लगातार दो मैचों में हराया है। वहीं इस मुकाबले में खेल रहे एंड्रिक ने अपने करियर की पहली शुरुआत विनीसियस जूनियर की जगह की। लेकिन वो भी ब्राजील को उसके आक्रामक खेल से बाहर नहीं निकाल सके।
Copa America 2024 पैराग्वे पर 4-1 की जीत को छोड़कर ब्राजील ने अपने अन्य तीन कोपा अमेरिका मैचों में एक संयुक्त गोल किया। वहीं अब ब्राजील टूर्नामेंट में कभी पीछे न रहने के बावजूद बाहर हो चूका है। इस मुकाबले में उरुग्वे को रोशेट से अच्छा प्रदर्शन मिला, उन्होंने ब्राजील के खिलाफ तीन गोल बचाए। जबकि उनको उरुग्वे की तीन ग्रुप-स्टेज जीतों में कुल मिलाकर केवल पांच गोल बचाने पड़े थे।

Copa America 2024 इस मुकाबले में ये दोनों ही टीमें शुरू से ही काफी सतर्कता से खेली। इस मुकाबले में खेल के 17वें मिनट में एक स्टॉपेज के दौरान, रोनाल्ड अराउजो ने पीछे से एंड्रिक को कंधे से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, जबकि एंड्रिक ने पहले कॉल न करने की शिकायत की थी. राफिन्हा ने अराउजो को नीचे गिराकर जवाब दिया। इस मुकाबले में बार्सिलोना के डिफेंडर अराउजो 31वें मिनट में अपने दाहिने पैर में चोट लगने के कारण खेल से बाहर हो गए।
Copa America 2024 वहीं इस मुकाबले में खेल के 35 मिनट तक स्कोरिंग के कुछ ही मौके मिलने के बाद, दोनों टीमों ने 35 सेकंड के अंतराल पर अपने सबसे अच्छे मौके भुनाए। इस मुकाबले में ब्राजील के बॉक्स में डार्विन नुनेज़ द्वारा बिना किसी बाधा के हेडर से चूकने के ठीक बाद, रोशेट ने राफिन्हा को नजदीक से रोक दिया। इस मुकाबले में 28 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी नांदेज को रोड्रिगो पर उनके अति उत्साही, सीधे पैर वाले टैकल की वीडियो समीक्षा के बाद बाहर भेज दिया गया, जिसका दाहिना टखना संपर्क में आने पर मुड़ गया था।
Copa America 2024 इसके कुछ ही क्षणों बाद बिएल्सा ने स्टार लिवरपूल स्ट्राइकर नुनेज को हटा दिया। वो रक्षात्मक पोस्चर में पीछे हट गए जिससे ला सेलेस्टे को पेनल्टी किक मिली। वहीं अंत में इस मुकाबले के 84वें मिनट में एंड्रिक ने ब्राजील के लिए शायद सबसे मजबूत मौका बनाया, लेकिन उनके शॉट को रोशेट ने रोक दिया।
ये भी पढ़ें: सहवाग ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, महेंद्र सिंह धोनी को मिली कामयाबी के पीछे इस पूर्व कप्तान का हाथ