Copa America 2024 Final: कोपा अमेरिका 2024 में फाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर 16वीं बार जीता खिताब, मार्टिनेज ने दागा निर्णायक गोल
Copa America 2024 Final: कोपा अमेरिका 2024 में फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और कोलंबिया की टीम के बीच खेला गया। क्यूंकि इस मुकाबले में निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थीं। इसके बाद आए सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी लाउतारो मार्टिनेज ने अतिरिक्त समय में गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
Copa America 2024 Final: कोपा अमेरिका 2024 में फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और कोलंबिया की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराकर रिकॉर्ड 16वीं बार कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। क्यूंकि इस मुकाबले में निर्धारित 90 मिनट तक दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी थीं।इसके बाद मुकाबले में आए सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर लाउतारो मार्टिनेज ने अतिरिक्त समय में गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई।
Copa America 2024 Final मार्टिनेज ने दागा निर्णायक गोल :-
Copa America 2024 Final कोपा अमेरिका 2024 में फाइनल मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन अर्जेंटीना और कोलंबिया की टीम के बीच खेला गया था। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा के हार्ड रॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में शुरू से ही अर्जेंटीना की टीम बढ़त लेने की कोशिश में लगी रही थी। वहीं इस मुकाबले के अतिरिक्त समय में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर उतरे मार्टिनेज ने मैच का एकमात्र गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई।
Copa America 2024 Final वहीं इस पूरे टूर्नामेंट में लाउतारो मार्टिनेज ने सबसे ज्यादा गोल किए है। इस टूर्नामेंट में मुकाबले के 112वें मिनट में मार्टिनेज ने जियोवानी लो केल्सो के पास पर गोल किया था। अर्जेंटीना के खिलाड़ी लाउतारो मार्टिनेज ने इस टूर्नामेंट में अपना पांचवां गोल किया। तभी तो इस बार मार्टिनेज गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे रहे है। फीफा विश्व कप के बाद अर्जेंटीना का यह लगातार तीसरी खिताबी जीत है। इससे पहले अर्जेंटीना ने साल 2021 में कोपा अमेरिका हुए साल 2022 में विश्व कप को जीता था।
Copa America 2024 Final चोट के चलते मेसी हुए बाहर :-
Copa America 2024 Final कोपा अमेरिका के इस फाइनल मुकाबले में खेल के बीच अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी मेसी को चोट लग गई थी। जिसके चलते हुए उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस चोट के चलते हुए मेसी काफी दुखी होकर बेंच पर बैठ कर ही रोने लगे थे। इस फाइनल मुकाबले के 64वें मिनट में दिग्गज खिलाड़ी को चोट लग गई थी। वहीं इस मुकाबले में कुछ देर ट्रेनर्स ने उनकी चोट का हाल लिया।
Copa America 2024 Final लेकिन अंत में उनको चोट के बाद बाहर जाना पड़ा। इस चोट के चलते हुए ही इससे पहले भी वो टूर्नामेंट में लगातार पैर की चोट से काफी परेशान चल रहे थे। जिसके चलते हुए उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। क्यूंकि चोट के चलते हुए ही मेसी अर्जेंटीना के ग्रुप चरण के अंतिम मैच से भी बाहर रहे थे। लेकिन अब मेसी के रहते हुए ही अर्जेंटीना एक और बड़ा खिताब हासिल करने में सफल रही है।
Copa America 2024 Final अर्जेंटीना ने रोका कोलंबिया का विजयी अभियान :-
Copa America 2024 Final इस मुकाबले को जीतने के साथ ही अब अर्जेंटीना ने कोलंबिया के लगातार 28 मैचों से चले आ रहे विजयी अभियान को भी रोक दिया है। क्यूंकि कोलंबिया की टीम फरवरी साल 2022 से इस मुकाबले से पहले तक अजेय चल रही थी। अगर हम इन दोनों टीमों के बीच हुए हेड डू हेड मुकाबलों की बात करें तो अब तक अर्जेंटीना का पलड़ा कोलंबिया की टीम पर भारी रहा है।
Copa America 2024 Final अर्जेंटीना का यह पलड़ा इस खिताबी मुकाबले में भी बरकरार रहा है। अभी तक ये दोनों ही टीमें कुल 44 बार एक – दूसरे के आमने सामने आई है। इस तरह से अर्जेंटीना की टीम ने कोलंबिया के खिलाफ खेलते हुए टोटल 27वां मुकाबला जीता है। वहीं कोलंबिया की टीम ने अभी तक अर्जेंटीना के खिलाफ 9 मुकाबले ही जीते है। इसके अलावा इन दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल 8 मुकाबले ड्रा भी रहे है।
Copa America 2024 Final देर से शुरू हुआ था फाइनल मुकाबला :-
कोपा अमेरिका 2024 में अर्जेंटीना और कोलंबिया के बीच यह फाइनल मुकाबला करीब एक घंटे 20 मिनट की देरी से शुरू हुआ था। क्यूंकि इस मुकाबले में बिना टिकट लिए हजारों प्रशंसकों ने जबरन स्टेडियम में घुसने की कोशिश की थी।
Copa America 2024 Final इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है जिसमें काफी सुरक्षाकर्मी इन फुटबॉल के प्रशंसकों को हटाते दिख रहे हैं। जिसके चलते हुए वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों को उस स्टेडियम के प्रवेश द्वार को ही बंद करना पड़ा था। जिससे कई फुटबॉल प्रशंसकों को स्टेडियम के बाहर ही खड़ा होना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: भारत ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से रौंदा, सीरीज पर किया 4-1 से कब्जा