Euro Cup 2024: जर्मनी ने यूरो कप 2024 में हुए एक मुकाबले में हंगरी को 2-0 से हरा दिया है। इस जीत में जर्मनी की तरफ से स्टार मिडफील्डर इल्के गुंडोगन ने पहले तो जमाल मुसियाला के लिए एक गोल सेट करके गोल करवाया। फिर इसके बाद खुद ही हंगरी के खिलाफ गोल करके अपनी टीम को 2-0 से आसान जीत दिलाई।
Euro Cup 2024 अब इसी जीत के साथ मेजबान देश जर्मनी यूरो कप 2024 के नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने वाला पहला देश भी बन गया है। हंगरी पर इस मुकाबले में जीत के साथ ही जर्मनी ने अब अंतिम 16 में अपनी पक्की कर ली है। अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे फुटबॉल खिलाड़ी मुसियाला ने इस मुकाबले के 22 वें मिनट में गोल करते हुए जर्मनी को खेल में बढ़त दिला दी।

वहीं हंगरी के खिलाड़ी रोलैंड सल्लाई ने भी पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम में ही एक गोल कर दिया था लेकिन इस गोल को रुल्ड आउट करार दे दिया गया। इसी के साथ हंगरी ने एक अन्य गोल करने के अच्छे मौके को भी बर्बाद कर दिया। इसके बाद जर्मनी के खिलाड़ी इल्के गुंडोगन ने खेल के दूसरे हाफ के 67 वें मिनट में गोल करके इस मैच में अपनी टीम को 2-0 से जीत दिलाने में मदद की।
Euro Cup 2024 हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि 1954 के विश्व कप के फाइनल मुकाबले के बाद हंगरी पर जर्मनी की यह पहली जीत है। जो की जर्मनी के चार विश्व कप के खिताबों में से एक था। वहीं अब प्रशंसक घरेलू जमीन पर ही चौथी यूरोपियन चैम्पियनशिप जीतने का सपना देख रहे है।
Euro Cup 2024 स्विटजरलैंड और स्कॉटलैंड का मैच हुआ ड्रॉ :-
Euro Cup 2024 अपने फुटबॉल खिलाड़ी जेरदान शाकिरी के गोल की मदद से स्विटजरलैंड ने स्कॉटलैंड के साथ 1- 1 से ड्रॉ खेला। स्विटजरलैंड के 32 साल के इस खिलाड़ी ने लगातार छठे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में गोल किया है। जिसमें तीन विश्व कप और तीन यूरो चैम्पियनशिप शामिल है। वहीं इस मुकाबले में स्कॉटलैंड के लिए मुकाबले के 13वें मिनट में स्कॉट मैक टोमिने के पास पर फेबियन शार ने इस खेल का पहला गोल किया। इसके बाद शाकिरी ने 26वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। अब इस ड्रा के बाद स्विटजरलैंड के चार अंक है और वह ग्रुप ए में जर्मनी के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद है।

Euro Cup 2024 क्रोएशिया और अल्बानिया का मैच भी रहा ड्रॉ :-
Euro Cup 2024 बुधवार को खेले गए एक अन्य मुकाबले में क्रोएशिया और अल्बानिया ने 2-2 से ड्रा खेला। इस मुकाबले में क्रोएशिया की टीम ने शुरू से ही बढ़त बनाने की कोशिश की थी। तभी अल्बानिया के खिलाड़ी काजिम लैसी ने 11वें मिनट में हेडर से गोल कर अपनी टीम को खेल में आगे कर दिया। इसके बाद खेल के दूसरे हाफ में क्रोएशिया के खिलाड़ी आंद्रेज क्रामारिच ने खेल के 74 वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।

Euro Cup 2024 तभी इसके बाद ही क्रोएशिया के खिलाड़ी क्लाउस गजासुला ने एक आत्मघाती गोल करके अपनी टीम को इस मुकाबले में 2-1 से आगे कर दिया। फिर इसके बाद अल्बानिया के फुटबॉल खिलाड़ी गजसुला ने एक्स्ट्रा टाइम में गोल करके फिर से अपनी टीम को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। क्रोएशिया और अल्बानिया दोनों ही ग्रुप बी में है। ये दोनों ही टीमें अपने पहले मैचों को स्पेन और इटली से गए थे। अब इन दोनों ही टीमों के बीच हुए इस ड्रा से ग्रुप बी में मुश्किल स्थिति पैदा हो गई है।
ये भी पढ़ें: जानिए भारत और अफगानिस्तान मैच में कैसा रहेगा मौसम, क्या बारिश दाल सकती है मैच में खलल ?