Football History: कुछ ऐसे हुई थी दुनिया के सबसे मशहूर खेल फुटबॉल की शुरुआत
ये एक ऐसा खेल है, जिसके प्रत्येक खिलाड़ी को काफी फुर्तीला होने की जरूरत होती है, क्योंकि उसको 90 मिनट तक लगातार दोड़ना पड़ता है। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि ये खेल आलसी लोगों के लिए नहीं बना है।
फुटबॉल दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला व देखे जाना खेल है। भारत में भी क्रिकेट के बाद फुलबॉल ऐसा खेल है, जिसे सबसे ज्यादा देखा जाता हो। फुटबॉल काफी रोमांचकारी खेल होता है और दुनिया में हर देश लोग खासकर युवा वर्ग इसका काफी दिवाना है। ये एक ऐसा खेल है, जिसके प्रत्येक खिलाड़ी को काफी फुर्तीला होने की जरूरत होती है, क्योंकि उसको 90 मिनट तक लगातार दोड़ना पड़ता है। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि ये खेल आलसी लोगों के लिए नहीं बना है।
फुटबॉल का शुरुआती काल
फुटबॉल के इतिहास और इसकी उत्पत्ति के बारे में लोगों के अलग-अलग मत है। लेकिन जब आप इसके बारे में गहन अध्ययन करेंगे, तो पता चलेगा कि इसका भी जन्मदाता क्रिकेट की तरह इंग्लैंड को ही माना जाता है। परंतु इस खेल का जो प्रारंभिक काल है, दरअसल वो मिस्र से जोड़ कर देखा जाता है। कहा जाता है कि सबसे पहले फुलबॉल को मिस्र में ही खेला गया था।
फुटबॉल का इतिहास
वैसे तो फुटबॉल के इतिहास के बारे में जानकार एक मत नहीं हैं, लेकिन फीफा (Federation of International Football Association) की मानें तो पता चलता है कि फुटबॉल चीनी खेल सुजु का ही विकसित रूप है। जानकारी के लिए बता दें कि यह खेल चीन में ह्या वंश के शाशनकाल के दौरान विकसित हुआ था। सन् 1586 ई. में जॉन डेविस नाम के व्यक्ति ने एक समुद्री जहाज के कर्मियों के साथ ग्रीन लैंड में फुलबॉल खेला था।
वर्तमान का फुटबॉल
आज के समय में फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल होने के साथ-साथ धनी खेल भी है। इसके खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाया जाता है। फुटबॉल के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले आयोजित किए जाते हैं। वर्तमान समय में लियोलें मेस्सी, रोनाल्डिन्हो, रोनाल्डो और नेमर फुटबॉल के चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं।