Best PUBG Mobile Sensitivity Settings in 2025: PUBG मोबाइल में जीतने के लिए सिर्फ तेज रिफ्लेक्स और तेजी से प्रतिक्रिया देना ही काफी नहीं है, बल्कि सही सेंसिटिविटी सेटिंग्स भी बेहद जरूरी होती हैं। यदि आपके गेम में सेंसिटिविटी सेटिंग्स सही हों, तो इससे एमिंग सटीक होगी, रिकॉइल कंट्रोल आसान होगा और इससे आप अपने टारगेट को तेजी से समाप्त भी कर सकेंगे और जल्दी से नया टारगेट भी बदल सकेंगे।
PUBG मोबाइल में सेंसिटिविटी सेटिंग्स को कैमरा, एडीएस (ADS) और जायरोस्कोप के हिसाब से कस्टमाइज़ करना चाहिए, ताकि आपके खेलने की स्टाइल के अनुसार आपको बेस्ट कंट्रोल मिले। इससे आप क्लोज-कॉम्बैट, स्नाइपिंग और मिड-रेंज फाइट्स में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
PUBG मोबाइल सेंसिटिविटी सेटिंग्स क्यों जरूरी हैं?
PUBG मोबाइल में कई तरह के हथियार होते हैं – SMG, स्नाइपर, AR आदि। हर हथियार की हैंडलिंग अलग होती है और सही अटैचमेंट्स के साथ आप किसी भी गन को ताकतवर बना सकते हैं। लेकिन सबसे जरूरी है कि आपकी PUBG मोबाइल की सेंसिटिविटी सेटिंग्स सही हों, ताकि आपका ऐम, एनिमी ट्रैकिंग और रिकॉइल कंट्रोल बेहतर हो सके।
यदि आप अलग-अलग स्कोप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो उनकी सेंसिटिविटी सेटिंग्स भी अलग-अलग होनी चाहिए, चाहे आप TPP (थर्ड-पर्सन पर्सपेक्टिव) या फिर FPP (फर्स्ट पर्सन पर्सपेक्टिव) मोड में खेल रहे हों। यदि आप सेंसिटिविटी सेटिंग्स सही रखते हैं, तो इससे आपका गेमप्ले और भी बेहतरीन हो जाएगा।
2025 में PUBG मोबाइल के लिए बेस्ट सेंसिटिविटी सेटिंग्स – Best PUBG Mobile Sensitivity Settings in 2025
यदि आप 2025 में अपने गेमप्ले को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो ये PUBG मोबाइल के लिए बेस्ट सेंसिटिविटी सेटिंग्स अपनाएं:
कैमरा सेंसिटिविटी (मूवमेंट और चारों ओर देखने के लिए)

- TPP No Scope: 89%
- FPP No Scope: 105%
- TPP Aim: 134%
- FPP Aim: 120%
- Red Dot, Holographic, Aim Assist: 30%
- 2x Scope: 24%
- 3x Scope, Win94: 15%
- 4x Scope, VSS: 14%
- 6x Scope: 8%
- 8x Scope: 10%
ADS सेंसिटिविटी (निशाना लगाने के दौरान मूवमेंट के लिए)

- TPP No Scope: 51%
- FPP No Scope: 52%
- TPP Aim: 125%
- FPP Aim: 126%
- Red Dot, Holographic, Aim Assist: 20%
- 2x Scope: 30%
- 3x Scope, Win94: 24%
- 4x Scope, VSS: 31%
- 6x Scope: 12%
- 8x Scope: 12%
फ्री-लुक कैमरा (सिर और कैमरा मूवमेंट के लिए)

- TPP (Character, Vehicle): 100%
- FPP (Character): 100%
- Camera (Parachuting): 100%
जायरोस्कोप सेंसिटिविटी (मोशन-बेस्ड निशाना के लिए)

- TPP No Scope: 302%
- FPP No Scope: 302%
- TPP Aim: 120%
- FPP Aim: 120%
- Red Dot, Holographic, Aim Assist: 300%
- 2x Scope: 300%
- 3x Scope, Win94: 240%
- 4x Scope, VSS: 235%
- 6x Scope: 220%
- 8x Scope: 80%
120FPS मोड जरूर ऑन करें
अगर आपका डिवाइस 120FPS सपोर्ट करता है, तो इसे जरूर ऑन करें। ज्यादा फ्रेम रेट से गेम स्मूथ चलेगा और आपकी रिएक्शन टाइम भी तेज होगी। अगर आपको नहीं पता कि आपका फोन 120FPS सपोर्ट करता है या नहीं, तो 120FPS सपोर्टेड डिवाइसेस की लिस्ट जरूर देखें।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।