Sara Tendulkar Buys Mumbai Franchise in e-Cricket Premier League: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अब ईस्पोर्ट्स की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। उन्होंने Global e-Cricket Premier League (GEPL) के सीजन 2 में मुंबई फ्रेंचाइज़ी खरीदी है। यह ईस्पोर्ट्स की दुनिया में उनका पहला बड़ा निवेश है और इसे क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक कदम माना जा रहा है।
GEPL में सारा तेंदुलकर की एंट्री
GEPL को दुनिया की सबसे बड़ी e-Cricket लीग कहा जाता है। यह Real Cricket नाम के गेम पर खेला जाता है, जिसे अब तक 300 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। पहले सीजन में ही इस लीग को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।
पहले सीजन में 2 लाख खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जो अब 9 लाख से ज्यादा हो चुके हैं। यह लीग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी खूब देखी जा रही है। JioCinema और Sports18 पर इसके 2.4 मिलियन मिनट से ज्यादा के कंटेंट की स्ट्रीमिंग हो चुकी है।
सारा तेंदुलकर का बयान
इस नई शुरुआत पर सारा तेंदुलकर ने कहा, “क्रिकेट हमारे परिवार के लिए हमेशा खास रहा है। अब इसे ईस्पोर्ट्स में बढ़ते देखना बेहद रोमांचक है। GEPL में मुंबई टीम का मालिक बनना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। मैं इस टीम को आगे ले जाने और फैंस से जुड़ने के लिए बहुत उत्साहित हूं।”
GEPL के अधिकारियों की प्रतिक्रिया
JetSynthesys के सीईओ राजन नवानी ने कहा, “सारा तेंदुलकर का GEPL से जुड़ना हमारे लिए बहुत खास है। वह नई पीढ़ी की आइकन हैं और ईस्पोर्ट्स को आगे ले जाने में उनकी भूमिका अहम होगी। उनकी लोकप्रियता से लीग को और मजबूती मिलेगी।”
GEPL के कमिश्नर रोहित पोटफोडे ने कहा, “सारा तेंदुलकर जैसी युवा और जोश से भरी हस्ती का लीग से जुड़ना बहुत बड़ी बात है। इससे GEPL को नई पहचान मिलेगी और डिजिटल क्रिकेट को और ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकेगा।”
कैसा होगा GEPL सीजन 2?
GEPL के दूसरे सीजन में और भी ज्यादा रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
- नया टीम स्ट्रक्चर और बेहतर गेमप्ले
- Real Cricket 24 के जरिए पहले से ज्यादा दमदार और रियलिस्टिक एक्सपीरियेंस
- दुनिया भर के बेहतरीन खिलाड़ी और ज्यादा कॉम्पटीशन
- मई 2025 में हाई-स्टेक्स ग्रैंड फिनाले, जहां टीमें ‘e-Cricket आइकन’ का खिताब जीतने के लिए भिड़ेंगी
GEPL के साथ डिजिटल क्रिकेट की नई उड़ान
सारा तेंदुलकर के इस फैसले से GEPL को और मजबूती मिलेगी। क्रिकेट, टेक्नोलॉजी और ईस्पोर्ट्स का यह संगम भविष्य में नए खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका देगा और डिजिटल क्रिकेट को नई दिशा देगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।