SiGMA East Europe 2024: iGaming इंडस्ट्री में ब्रांड प्रमोशन का सबसे बड़ा मंच, बहुत कुछ मिलेगा सीखने का मौका
SiGMA अपनी 10वीं वर्षगांठ पर पूर्वी यूरोप के बुडापेस्ट में 02 सितंबर से 04 सितंबर तक एक इवेंट आयोजित करने जा रहा है।

SiGMA East Europe 2024: The Biggest Platform for Brand Promotion in the iGaming Industry
पिछले एक दशक से iGaming इंडस्ट्री की टॉप इवेंट और मीडिया ग्रुप SiGMA अपनी 10वीं वर्षगांठ पर पूर्वी यूरोप के बुडापेस्ट में 02 सितंबर से 04 सितंबर तक एक इवेंट आयोजित करने जा रहा है। Soft2Bet द्वारा संचालित SiGMA East Europe 2024 इवेंट नया बिजनेस शुरू करने वाले लोगों के लिए अपार अवसर उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा।
इस इवेंट में अलग-अलग कीमतों पर कई स्पेशल पॅकेज भी उपलब्ध कराए गए हैं, जिसके जरिए आप अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं। इसके अलावा, बिजनेस को समझने के लिए और अलग-अलग प्रकार के प्रोग्राम्स को करीब से देखने के लिए टिकट भी उपलब्ध किए गए हैं।
क्या है SiGMA East Europe 2024?

SiGMA East Europe 2024 बुडापेस्ट में 02 सितंबर से 04 सितंबर तक चलने वाला एक ऐसा इवेंट है, जिसमें 9000 प्रतिनिधि शिरकत करने वाले हैं। इसके अलावा, इस इवेंट में 200 से ज्यादा वक्ता अपने विचार साझा करते हुए नजर आएंगे, 5000 नए एफिलिएट्स हिस्सा लेंगे।
SiGMA East Europe 2024 मजबूत समुदाय से जुड़ने के लिए हाई-वैल्यू ट्रैफिक प्रदान करेगा। इसके अलावा, इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए स्पेशल नेटवर्किंग डिनर भी आयोजित कराया जाएगा, जो बिजनेस से पहले दोस्त बनाने में मदद करेगा। यहाँ आप iGaming इंडस्ट्री के बिजनेसमैन समुदाय से अपना मजबूत बिजनेस रिलेशन भी बना सकते हैं। इतना ही नहीं, इस इवेंट में प्रतिष्ठित गाला अवॉर्ड और ऑक्शन भी आयोजित होगा।
यदि आप iGaming इंडस्ट्री में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो SiGMA ईस्ट यूरोप नए उसके लिए अपार अवसर प्रदान करता है। एफिलिएट वर्ल्ड के साथ-साथ आयोजित होने वाला यह प्रोग्राम बाल्कन-स्लाविक मार्केट्स में हाई-वैल्यू ट्रैफिक वाले टॉप लेवल के एफिलिएट्स को आकर्षित करता है।
SiGMA East Europe 2024 के स्पॉन्सर और पार्टनर

SiGMA East Europe 2024 इवेंट को दुनिया की कई टॉप iGaming प्लेटफॉर्म्स द्वारा स्पॉन्सर किया गया है। इस इवेंट का मुख्य स्पॉन्सर Soft2Bet है, जबकि 1xBet, Alea, alfaleads, ALTENAR, Aviatrix, fast track, GGBET Affiliates, Payment Center, Soft Gamings और WICKED GAMES सहित कई बड़े वेंचर इसके अन्य पार्टनर और स्पॉन्सर हैं।
SiGMA East Europe 2024 के मुख्य वक्ता
SiGMA East Europe 2024 में 200 से ज्यादा वक्ता अपने विचार साझा करते हुए नजर आएंगे, जिनसे आप iGamimg इंडस्ट्री की बारीकियां सीख सकते हैं और उनकी सफलता की कहानियाँ सुन सकते हैं। इस इवेंट के मुख्य वक्ताओं में Soft2Bet के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर मार्टिन कॉलिंस, जनरल काउंसिल डेविड याटोम हे, अमीराती आंत्रप्रेन्योर डॉ. सारा अल मदनी, मेना क्रिएटिव के सीईओ खालिद लुईस, कई अवॉर्ड जीत चुके तकनीकी और सलाह के आंत्रप्रेन्योर जैमी फ्रेजर, Alea के फाउंडर एलेक्जेंडर टॉमिक, बेटर वर्ल्ड कैसीनोज फ्लोरिज असीस, लेक्स लॉ के सीईओ अन्ना अगु, ब्लॉकचेनब्लूम के फाउंडर अट्टिला पिंके और गूगल के मोबाइल गेमिंग और ऐप्स लीड के सीईई मारिउज़ गेसिवस्की जैसे कई चर्चित चेहरे शामिल हैं।
SiGMA East Europe 2024 में मिलने वाले अवसर
SiGMA East Europe 2024 के इवेंट में iGaming इंडस्ट्री के सभी बिजनेस और मीडिया ग्रुप्स के लिए कई सारे अवसर उपलब्ध हैं। इस इवेंट में कई अलग-अलग प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए स्पॉन्सर और मीडिया मैनेजमेंट की आवश्यकता पड़ेगी। आप इस इवेंट के जरिए अपने बिजनेस और ब्रांड को बड़े स्तर पर प्रमोट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि, SiGMA East Europe में आपको किस-किस प्रकार के अवसर मिल सकते हैं।
1. प्रदर्शन के अवसर (Exhibiting Opportunities)
इस इवेंट में आपको दुनिया के टॉप स्टार्टअप्स के मुख्य अधिकारियों के सामने अपने ब्रांड को दिखाने का अवसर मिलेगा, जिसके लिए एक्जीबिशन पैकेज की कीमत €6,000 से होती है और €37 हजार तक जाती है।
एक्जीबिशन के पैकेज:
- प्लेटिनम पैकेज – €37,000
- गोल्ड पैकेज – €29,000
- सिल्वर पैकेज – €19,000
- ब्रॉन्ज पैकेज – €15,000
- स्टैंडर्ड पैकेज – €9,000
- मीटिंग रूम पैकेज – €9,000
- ब्रांडिंग पैकेज – €6,000
2. स्पॉन्सरशिप के अवसर (Sponsorship Opportunities)
SiGMA East Eurpoe 2024 इवेंट में ब्रांड को प्रमोट करने के लिए स्पॉन्सरशिप के कई अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी की अलग-अलग कीमतें रखीं गई हैं, जिनके जरिए आप अपने ब्रांड को दुनिया के सामने दिखा सकते हैं। नीचे स्पॉन्सरशिप के लिए उपलब्ध अलग-अलग कैटेगरी और उनके कीमतों की सूची दी जा रही है।
- अवॉर्ड कैटेगरी स्पॉन्सर – €6,000
- अवॉर्ड्स नाईट वेलकम स्पॉन्सर – €12,500
- अवॉर्ड नाईट टाइटल स्पॉन्सर – €50,000
- अवॉर्ड SiGMA (केवल टेबल के लिए) – €5,000
- ब्रांडेड स्टाफ स्पॉन्सर – €10,000
- ब्रांडेड पानी का स्पॉन्सर – €10,000
- ब्रांडेड वेलकम टीम स्पॉन्सर – €15,000
- क्लोजिंग नाईट गोल्ड टेबल – €5,000
- क्लोजिंग नाईट सिल्वर टेबल – €3,500
- समापन नाईट टाइटल स्पॉन्सरशिप – €65,000
- कॉन्फ्रेंस चेयर्स – €5,000
- कॉन्फ्रेंस रूम फ़्लायर्स – €1,500
- डेलीगेट बैज स्पॉन्सर – €8,400
- डेलीगेट बैग इंसर्ट – €1,000
- डेलीगेट बैग स्पॉन्सर – €10,000
- ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट – €80,000
- इवेंट मेन स्पॉन्सर पैकेज – €165,000
- एक्सक्लुजिव मेन एंट्रेंस स्पॉन्सर – €50,000
- एक्जीबिटर्स रोमिंग एक्सपो प्रोमोटर्स – €1,000
- फ्लोर स्टिकर्स स्पॉन्सर – €5,000
- एंट्रेंस पर HD स्क्रीन – €25,000
- iGaming बॉसेज कार्ड स्पॉन्सरशिप – €15,000
- i Gathering – प्रीमियम एडिशन – €25,000
- iGathering डिनर – €5,000
- लैनयार्ड स्पॉन्सर – €35,000
- लिमोसिन / हम्मर शटल – €30,000
- नेटवर्किंग ड्रिंक स्पॉन्सर – €20,000
- नॉन-एक्जिबिटिंग रोमिंग एक्सपो प्रमोटर्स – €3,000
- पेन और पेपर स्पॉन्सर – €6,500
- रजिस्ट्रेशन काउंटर स्पॉन्सरशिप – €40,000
- सीटिंग लाउंज स्पॉन्सरशिप – €40,000
- शटल बस – €50,000
- SiGMA आफ्टर मूवी – €20,000
- SiGMA डॉक्यूमेंट्री – गोल्ड स्पॉन्सर – €5,000
- SiGMA डॉक्यूमेंट्री – टाइटल स्पॉन्सर – €20,000
- SiGMA PLAY – कैसिनो स्लॉट रिव्यू – €8,000
- SiGMA PLAY – गेम प्रोवाइडर न्यू स्लॉट रिव्यू – €1,000
- SiGMA स्टार्टअप पिच स्पॉन्सर – €12,000
- SiGMA वेलकम रिसेप्शन – €12,000
- SiGMAcopter पैनोरमिक फ्लाइट – €2,500
- WiFi स्पॉन्सर – €25,000
- रिस्टबैंड स्पॉन्सर – €12,000
3. सलाहकार अवसर (Advisory Opportunities)
एडवाइजरी स्पॉन्सरशिप हर साल अधिकतम 3 कंपनियों को ही दिया जाता है। इस स्पॉन्सरशिप को लेने के लिए किसी भी कंपनी को पिछले 12 महीनों के अंदर SiGMA के किसी भी पैकेज – एक्जिबिटिंग, स्पॉन्सरशिप, नेटवर्किंग, मीडिया, प्रिंट या अन्य पर कम से कम €45,500 का निवेश करना पड़ेगा।
4. कॉन्फ्रेंस के अवसर (Confrence Opportunities)
SiGMA East Europe 2024 में कॉन्फ्रेंस स्पॉन्सरशिप के दो अवसर उपलब्ध हैं। यहाँ कॉन्फ्रेंस पैनल स्पॉन्सर के पैकेज की कीमत €2,500 तय की गई है, जिसमें स्पॉन्सर को एजेंडे के संबंध में सुझाव देने और स्पीकर्स यानी वक्ताओं की सिफारिश करने का भी मौका मिलता है। इस प्रीमियम स्पॉन्सरशिप में स्क्रीन पर कंपनी का लोगो, पैनल इंट्रोडक्शन पर कंपनी नाम और 2 स्टैंडर्ड टिकट उपलब्ध कराए जाते हैं।
इसके अलावा, SiGMA East Europe 2024 में €40,000 के पैकेज के साथ कॉन्फ्रेंस सेक्शन स्पॉन्सर बनकर मुख्य कॉन्फ्रेंस हॉल में स्पेशल ब्रांडिंग प्राप्त किया जा सकता है। यह स्पॉन्सरशिप भी स्पॉन्सर को एजेंडे के संबंध में सुझाव देने और स्पीकर्स यानी वक्ताओं की सिफारिश करने का अवसर भी देता है। इस प्रीमियम स्पॉन्सर में निम्नलिखित सुविधाएं भी शामिल हैं:
- वेबसाइट एजेंडा पर सूचीबद्ध होना
- स्क्रीन पर प्रमुख लोगो
- पोडियम पर लोगो
- सेक्शन इंट्रो पर उल्लेख
- प्रोग्राम के बाद की तस्वीरों/वीडियो पर लोगो
- सोशल मीडिया प्रमोशन
- 1 स्पीकिंग पोजिशन
- सेक्शन के लिए टॉपिक्स/स्पीकर्स का सुझाव देने की क्षमता
- SiGMA के लिए 10 स्टैंडर्ड पास + 1 प्रीमियम पास
- SiGMA क्लोजिंग नाईट के लिए 3 टिकट
5. प्रिंट एंड डिजिटल मैगजीन (Print and Digital Magazine)
SiGMA East Europe 2024 के लिए प्रिंट और डिजिटल मैगजीन पर भी ब्रांड के प्रोमोशन करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कई €500 से लेकर €30,000 तक के पैकेज उपलब्ध हैं। यदि आप प्रिंट और डिजिटल दोनों प्रकार के मैगजीन की कवर स्टोरी पर अपना नाम चाहते हैं, तो इसके पैकेज की कीमत सबसे अधिक €30,000 है। इसके अलावा, ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए अलग-अलग कैटेगरी की अलग-अलग कीमतें रखी गईं हैं, जिसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके देख सकते हैं।
SiGMA East Europe 2024 अवॉर्ड्स

SiGMA East Europe अवॉर्ड्स उन प्रोजेक्ट्स और लोगों पर ध्यान केंद्रित करता है, जिन्होंने iGaming इंडस्ट्री में सफलता हासिल की है और बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है। इस इवेंट में एक भव्य समारोह के जरिए मनोरंजन के साथ-साथ प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने का मौका मिलता है।
इसके अलावा, अवॉर्ड सेरेमनी में प्रीमियर नेटवर्किंग के अवसर और SiGMA फाउंडेशन प्रोजेक्ट्स का समर्थन प्राप्त करने की सुविधा भी मिलती है। इस अवॉर्ड नाईट में iGaming इंडस्ट्री में सकारात्मक प्रभाव डालने वाले व्यक्तियों को नामांकित करके उन्हें और उनके ब्रांड को चर्चित बना सकते हैं। अवॉर्ड नाईट में शिरकत करने और स्पॉन्सरशिप की कीमतें निम्नलिखित हैं:
- SiGMA East Europe अवॉर्ड्स के लिए एक सीट – €500
- SiGMA East Europe अवॉर्ड्स के लिए 10 सीटों वाली एक टेबल – €5,000
- अवॉर्ड स्पॉन्सर – €6,000
- टाइटल स्पॉन्सर – €50,000
SiGMA East Europe 2024 की टिकट
यदि आप भी SiGMA East Europe 2024 में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको टिकट खरीदने की आवश्यकता पड़ेगी। इस इवेंट में स्टैंडर्ड, प्रीमियम और प्लेटिनम 3 अलग-अलग प्रकार के टिकट उपलब्ध हैं, जिनमें अलग-अलग सुविधाएं मिलती हैं। आइए जानते हैं इन सभी प्रकार के टिकट और उनकी कीमतों के बारे में –
1. स्टैंडर्ड (Standard) – €361
यदि आप €361 की कीमत पर स्टैंडर्ड कैटेगरी की टिकट खरीदते हैं तो आपको SiGMA East Europe 2024 में सिर्फ 02 सितंबर को होने वाले स्वागत समारोह और 03 एवं 04 सितंबर को होने वाले एक्जीबिशन का एक्सेस मिलेगा।
2. प्रीमियम – €489
यदि आप €489 की कीमत पर प्रीमियम कैटेगरी की टिकट खरीदते हैं तो आपको SiGMA East Europe 2024 में निम्नलिखित एक्सेस मिलेंगे:
- स्वागत समारोह – 02 सितम्बर
- एक्टिविटी – 02 सितम्बर
- सभी एग्जीबिशन में एक्सेस – 03 और 04 सितम्बर
- सभी कॉन्फ्रेंस – 03 और 04 सितम्बर
- SiGMA स्टार्टअप पिच – 03 सितंबर
- 1 iGathering डिनर
3. प्लेटिनम – €932
यदि आप €932 की कीमत पर प्लेटिनम कैटेगरी की टिकट खरीदते हैं तो आपको SiGMA East Europe 2024 में निम्नलिखित एक्सेस मिलेंगे:
- स्वागत समारोह – 02 सितम्बर
- SiGMA अवॉर्ड्स – 02 सितम्बर
- एक्टिविटी – 02 सितम्बर
- एक्जीबिशन में फुल एक्सेस – 03 सितम्बर, 04
- सभी कॉन्फ्रेंस – सितम्बर 03, 04
- नेटवर्किंग ड्रिंक्स – सितम्बर 03, 04
- SiGMA स्टार्टअप पिच – 03 सितंबर
- SiGMA क्लोजिंग पार्टी – 04 सितम्बर
- 2 iGathering डिनर
SiGMA East Europe 2024 इवेंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर विजिट करें – Click Here For More Details