मार्च 2024 में Spider Man 2 में मिलेंगे ये नए अपडेट
मार्वल के स्पाइडर-मैन 2 के दिवानों के लिए एक बहुत बडी खुशखबरी देखने को मिल रही है। दरअसल, अगले महीने यानी मार्च में इसके एक टाइटल में अपडेट देखने को मिलने वाला है।
मार्वल के स्पाइडर-मैन 2 के दिवानों के लिए एक बहुत बडी खुशखबरी देखने को मिल रही है। दरअसल, अगले महीने यानी मार्च में इसके एक टाइटल में अपडेट देखने को मिलने वाला है। इसका इंतजार लोगों को लंबे समय से था। प्लेयर्स का इंतजार कर रहे लोगों के लिए नया गेम मोड शामिल होने वाला है।
इसके अलावा अपडेट में पीटर पार्कर और माइल्स मोराल्स के लिए भी नए सूट और कुछ नए बदवाल में भी नजर आने वाले हैं। इन सब बातों की जानकारी अपडेट के रिलीज के करीब सामने आएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च के बाद अपडेट की प्लानिंग की शुरुआत 2023 के अंत में बनाई गई थी। लेकिन पिछले साल योजनाओं में देरी की घोषणा करते हुए 2024 की शुरुआत में जारी होने की पुष्टि की गई थी।
Insomniac ने बीते बुधवार की देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर घोषणा करते हुए बताया था कि अगले महीने (मार्च) में नए गेम मोड, नए सूट और अधिक फीचर्स आने वाले हैं। हांलाकि अभी तक रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। इसके अलावा फीचर्स की पूरी लिस्ट भी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया में सबस ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।