FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम को स्पेन की महिला टीम ने 4-3 से हरा दिया है। इसके अलावा पुरुषों के मैच में जर्मनी की टीम ने भारतीय टीम को 4-1 से हरा दिया है। तभी तो अब भारतीय पुरुष टीम की यह तीन मैचों में खेलते हुए दूसरी हार है। इस मैच में खेलते हुए भारतीय टीम ने कई बार गोल करने के प्रयास किए। लेकिन जर्मनी की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने उनकी एक नहीं चल पाई।

एफआईएच प्रो लीग हॉकी प्रतियोगिता के रोमांचक मैच में भारतीय महिला टीम को स्पेन के हाथों 3-4 से हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दूसरी तरफ भारतीय पुरुष हॉकी टीम को इसी प्रतियोगिता में खेलते हुए मौजूदा विश्व चैंपियन जर्मनी के हाथों 1-4 से करारी का सामना करना पड़ा है।
भारतीय महिला टीम को मिली स्पेन ने हार :-
इस मैच के पहले क्वार्टर में भारतीय महिला टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। इसके बाद दूसरे क्वार्टर में भारत ने बलजीत कौर (19वें मिनट) के गोल की मदद से बढ़त बना ली। लेकिन उनकी यह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रह पाई। खेल के 21वें मिनट में ही स्पेन के लिए सोफिया रोगोस्की ने गोल कर दिया। इसके चलते हुए उन्होंने खेल में बराबरी कर ली। इस मैच में बलजीत का यह सीनियर स्तर पर पहला गोल था।

इसके बाद मैच में स्पेन की टीम ने भारतीय टीम पर अपना दबाव बनाए रखा। इसके बाद इस दूसरे क्वार्टर में ही स्पेन ने एस्टेल पेटचामे (25वें मिनट) के गोल से बढ़त बना ली। लेकिन तीसरे क्वार्टर में खेलते हुए भारतीय टीम ने अपना दबदबा बनाया। भारत के लिए तब साक्षी राणा ने 38वें मिनट में बराबरी का गोल किया। इसके बाद खेल के 45वें मिनट में भारत की रुताजा दादासो पिसल ने गोल करते हुए स्पेन पर अपनी बढ़त बना ली।

फिर स्पेन ने चौथे और अंतिम क्वार्टर में काफी शानदार वापसी की। उनकी तरफ से एस्टेल (49वें मिनट) और लूसिया जिमेनेज (52वें मिनट) के गोल की मदद से अपनी जीत को पक्का कर लिया। स्पेन की टीम ने ये दोनों ही गोल पेनल्टी कार्नर पर किए। इससे पहले अपने पिछले मैच को भारतीय टीम इंग्लैंड से हार गई थी।
भारतीय पुरुष टीम को जर्मनी से मिली हार :-
इसके अलावा दूसरी तरफ भारत की पुरुष हॉकी टीम को जर्मनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। क्यूंकि इस मैच में भारत की रक्षा पंक्ति का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। इसके अलावा उनकी अग्रिम पंक्ति खेल के अंतिम तीन क्वार्टर में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। इस मैच में जर्मनी के फ्लोरियन स्पर्लिंग ने सातवें मिनट में गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद फिर गुरजंत सिंह (13वें मिनट) ने छह मिनट के भीतर भारत को बराबरी पर ला दिया।

भारत और जर्मनी के बीच पहला क्वार्टर काफी रोमांचक रहा। इसमें कुल तीन गोल हुए। इसके बाद जर्मनी की तरफ से दूसरा गोल थिस प्रिंज़ ने 14वें मिनट में किया। तभी तो पहले क्वार्टर में जर्मनी आगे रहा। इसके बाद दूसरे और तीसरे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। लेकिन चौथे क्वार्टर में जर्मनी ने भारतीय रक्षा पंक्ति की गलतियों का फायदा उठाकर दो गोल किए। इस तरह से जर्मनी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

इस मैच में जर्मनी की तरफ से चौथे क्वार्टर में मिशेल स्ट्रूथॉफ (48वें) और राफेल हार्टकोफ (55वें) ने गोल किए। इस मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व सीनियर डिफेंडर अमित रोहिदास कर रहे थे। क्यूंकि उनके नियमित कप्तान हरमनप्रीत सिंह शुरुआती एकादश का हिस्सा नहीं थे। तभी तो इस बीच हमें यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि चैंपियन ड्रैग फ़्लिकर मैच के शुरू में क्यों नहीं खेला। इसे पहले हरमनप्रीत को भारत के दूसरे मैच में विश्राम दिया गया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।