Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंडर- 18 कबड्डी फाइनल में हरियाणा के लड़कों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए इसका खिताब जीत कर अपने नाम कर लिया है। इसके चलते हुए फाइनल में हरियाणा की पुरुष टीम ने महाराष्ट्र को 39-28 से हराकर लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस बार हरियाणा टीम के कप्तान जय हिंद लाथर के नेतृत्व में खेलते हुए इस फाइनल मैच में रेडर प्रिंस दहिया, ईशांत और निखिल ने काफी दमदार प्रदर्शन किया।
हरियाणा ने जीता स्वर्ण पदक :-

इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंडर- 18 वर्ग के कबड्डी फाइनल में हरियाणा की पुरुष टीम ने एक बार फिर से अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए इसके खिताब को जीत लिया है। इसके चलते हुए हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने फाइनल मैच में महाराष्ट्र को 39-28 से हराकर लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक जीत लिया है।

इस बार हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने अपने कप्तान जय हिंद लाथर के नेतृत्व में खेलते हुए रेडर प्रिंस दहिया, ईशांत और निखिल ने शानदार खेल दिखाया है। इस बीच कप्तान हिंद ने कहा कि परदीप नरवाल और दीपक निवास हुड्डा जैसे प्रो कबड्डी सितारों से प्रेरणा लेकर वह भी अपने देश के लिए पदक जीतने का सपना देख रहे हैं। इससे पहले हरियाणा ने ग्रुप मैचों में आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ को हराने के बाद सेमीफाइनल में राजस्थान को करीबी मुकाबले में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
अस्मिता ने तोड़े दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड :-

इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में महाराष्ट्र की भारोत्तोलक अस्मिता दत्तात्रय धोणे ने 49 किलो में दो यूथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता है। इस युवा खिलाड़ी अस्मिता ने क्लीन एंड जर्क में 95 किग्रा और कुल 170 किग्रा वजन उठाकर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है। इसके अलावा यूपी की मानसी चामुंडा ने स्नैच में नया रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक जीता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।