PKL 11 Final: हरियाणा स्टीलर्स पहली बार बनी चैंपियन, पटना पायरेट्स को हराकर पहना जीत का ताज
PKL 11 Final: प्रो कबड़्डी लीग के 11वें सीजन के फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।

PKL 11 Final: प्रो कबड़्डी लीग के 11वें सीजन के फाइनल (PKL 11 Final) मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। इस फाइनल मुकाबले में हरियाणा के डिफेंडर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए पटना के स्टार रेडर्स को रोक के रखा। वहीं इससे पहले पिछले साल हरियाणा को फाइनल मुकाबले में पुनेरी पल्टन ने हराया था।

हरियाणा स्टीलर्स ने (PKL 11 Final) अपने डिफेंडर्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्रो कबड़्डी लीग का यह फाइनल मुकाबला जीता है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में खेला गया था। तभी तो अब हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड़्डी लीग के 11वें सीजन के फाइनल (PKL 11 Final) मुकाबले में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 32-23 के अंतर से हराते हुए पहली बार (PKL 11 Final) चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

इससे पहले भी पिछले साल भी हरियाणा की टीम इसके फाइनल में पहुंची थी। लेकिन तब इनको पुनेरी पल्टन की टीम ने हरा दिया था। इस बार के फाइनल मुकाबले को हरियाणा के डिफेंडर्स बनाम पटना के रेडर्स का मुकाबला कहा जा रहा था। तभी तो एक बार फिर हरियाणा के डिफेंडर्स ने सीजन 11 के मुकाबले (PKL 11 Final) में 16 अंकों के साथ लट्ठ गाड़ते हुए अपना वचर्स्व साबित किया। उन्होंने इस दौरान पटना के दोनों स्टार रेडर्स- देवांक (5) और अयान (3) को पूरी तरह रोक कर रखा। वहीं पटना के लिए डिफेंडर गुरदीप ने सबसे अधिक 6 अंक हासिल किए।
PKL 11 Final ऐसा रहा हरियाणा स्टीलर्स बनाम पटना पाइरेट्स फाइनल का हाल :-
पिछले सीजन हरियाणा स्टीलर्स फाइनल में हार गई थी। तब उनको इसके रनर अप से संतोष करना पड़ा था। इसके अलावा इस बार हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ियों ने कोई गलती नहीं की। तभी तो उन्होंने खिताब की प्रबल दावेदार पटना पाइरेट्स को हरा दिया।

इस बार फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स (PKL 11 Final) को 32-23 के अंको से हराया है। इस फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स के लिए सबसे ज्यादा विनय ने 6 प्वॉइंट्स हासिल किए। जबकि पटना पाइरेट्स के लिए देवांक ने रेडिंग में 5 प्वॉइंट्स जुटाए। वहीं इसके अलावा मोहम्मदरेजा शादलू और शिवम पटारे ने हाई-5 मारा। तभी तो मोहम्मदरेजा शादलू बतौर प्लेयर दूसरी बार टाइटल जीतने में कामयाब रहे है।
हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी पिछली गलतियों से सीखा सबक :-
हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर फाइनल मैच (PKL 11 Final) का दबाव साफ तौर पर देखा जा सकता था। तभी तो इसी वजह से फाइनल में स्कोर कम बना। इस फाइनल मुकाबले में जीत के बाद हरियाणा स्टीलर्स के प्लेयर्स जीत दर्ज करने के बाद उछल पड़े।

तभी तो हरियाणा स्टीलर्स के प्लेयर्स जीत दर्ज करने के बाद कोर्ट पर ही वे नाचने लगे। वहीं उनके सभी खिलाड़ियों की खुशी देखते ही बन रही थी। इससे पहले हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि पिछले सीजन फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स को पुणेरी पलटन ने हरा दिया था। लेकिन इस बार हरियाणा स्टीलर्स ने इसके टाइटल को जीत लिया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।