PM Narendra Modi Urges Youth to Make India the Gaming Creation Capital of the World: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान भारत की तकनीकी, गेमिंग और ईस्पोर्ट्स में विकास एवं युवा शक्ति पर बात की। इस दौरान उन्होंने डबल AI का विजन पेश किया, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एस्पिरेशनल इंडिया (आकांक्षी भारत) को शामिल किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऐसे समय में जब AI शब्द बेहद फैशनेबल हो गया है, भारत के पास डबल AI की ताकत है। पहला AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरा है एस्पिरेशनल इंडिया।”
उन्होंने बताया कि देश सिर्फ तकनीक को अपनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नए अवसर भी पैदा कर रहा है।
युवाओं के लिए नए अवसर और इनोवेशन का बढ़ावा

प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 से अब तक युवाओं को प्राथमिकता देने की सरकार की रणनीति को के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्रों को प्राइवेट सेक्टर के लिए खोलकर स्टार्टअप्स और नए इनोवेशन को बढ़ावा दिया गया है।
उन्होंने कहा, “हमने युवाओं पर ध्यान केंद्रित किया, अवसर पैदा किए और नए क्षेत्रों को खोला। हमने युवा दिमागों को पनपने देने के लिए अंतरिक्ष और रक्षा का प्राइवेटाइजेशन किया है।”
युवाओं से भारत को दुनिया की गेमिंग क्रिएशन कैपिटल बनाने का आग्रह – PM Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, वर्चुअल रियलिटी, गेमिंग और ईस्पोर्ट्स जैसे क्षेत्रों में भी तेजी से विकास कर रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, “हमने AI, 3D प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, वर्चुअल रियलिटी, गेमिंग और ईस्पोर्ट्स सहित इन सभी क्षेत्रों में विकास के लिए माहौल बनाया है। मैंने युवाओं से भारत को दुनिया की गेमिंग क्रिएशन कैपिटल बनाने का आग्रह किया है।”
इनोवेशन और रिसर्च के लिए अटल टिंकरिंग लैब्स

प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए अटल टिंकरिंग लैब्स की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि देशभर में 10,000 टिंकरिंग लैब स्थापित की जा चुकी हैं, जहां बच्चों को डिजाइन थिंकिंग, कम्प्यूटेशनल थिंकिंग और आधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग दी जा रही है।
उन्होंने कहा, “हमने 10,000 टिंकरिंग लैब बनाए हैं, जो युवा दिमागों में जानने की इच्छा, क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन को बढ़ावा देती हैं और डिजाइन थिंकिंग, कम्प्यूटेशनल थिंकिंग, एडाप्टिव और फिजिकल कंप्यूटिंग जैसे कौशल विकसित करती हैं। और यह तो बस शुरुआत है, जल्द ही 50,000 टिंकरिंग लैब और बनाई जाएंगी।”
प्रधानमंत्री मोदी का डबल AI विजन भारत को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और युवाओं की आकांक्षाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। भारत सिर्फ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को नहीं अपना रहा, बल्कि एक टेक्नोलॉजी और इनोवेशन हब बनने की ओर बढ़ रहा है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।