तमिलनाडु प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली टीमों की सूची (2016-2024)
साल 2016 से लेकर 2024 तक तमिलनाडु प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली टीमों की सूची यहाँ देखें।
TNPL Winners List (2016 to 2024)
TNPL Winners List: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2024 (TNPL 2024) के फाइनल मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स (DD) ने शाहरुख खान की कप्तानी वाली लाइका कोवई किंग्स (LKK) को 7 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता।
गौरतलब हो कि, तमिलनाडु प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, तब से लेकर 2024 तक इसके 8 सीजन खेले जा चुके हैं। साल 2020 में कोविड-19 के चलते यह टूर्नामेंट आयोजित नहीं हुआ था। 2016 से लेकर 2024 बीच 5 अलग-अलग टीमों ने ट्रॉफी अपने नाम किया है। इन टीमों में टूटी पेट्रियट्स, सीचेम मदुरै पैंथर्स, चेपक सुपर गिल्लीज, लाइका कोवई किंग्स और डिंडीगुल ड्रैगन्स का नाम शामिल है।
टूटी पेट्रियट्स ने जीता था का पहला खिताब
साल 2016 में शुरू हुए तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में पहला खिताब टूटी पेट्रियट्स ने जीता था। उन्होंने चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में चेपक सुपर गिल्लीज को 122 रनों के बड़े अंतर से हराकर पहली ट्रॉफी उठाई थी। बता दें कि, 2019 में फ्रेंचाइजी का मालिक बदलने के चलते 2022 के सीजन से टूटी पेट्रियट्स का नाम बदलकर सालेम स्पार्टन्स (Salem Spartans) हो गया और यह टीम अब भी TNPL का हिस्सा है।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चेपक सुपर गिल्लीज (CSG) के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड
TNPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के मामले में चेपक सुपर गिल्लीज (CSG) का नाम पहले स्थान पर आता है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक 4 बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि 5 बार फाइनल में पहुँचे हैं। सुपर गिल्लीज ने आखिरी बार 2022 में खिताब जीता था, जिसमें लाइका कोवई किंग्स भी संयुक्त रूप से विजेता बनी थी, क्योंकि फाइनल मुकाबला बारिश के चलते रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं हो सका था।
सुपर गिल्लीज के बाद, TNPL इतिहास में एक से ज्यादा (2) बार खिताब जीतने के मामले में लाइका कोवई किंग्स (LKK) का नाम आता है। उन्होंने 2022 में चेपक सुपर गिल्लीज (CSG) के साथ संयुक्त रूप से और 2023 में नेल्लई रॉयल किंग्स (NRK) को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
तमिलनाडु प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली टीमों की सूची | TNPL Winners List (2016 to 2024)
2016: टूटी पेट्रियट्स (उपविजेता– चेपक सुपर गिल्लीज)
2017: चेपक सुपर गिल्लीज (उपविजेता– टूटी पेट्रियट्स)
2018: सीचेम मदुरै पैंथर्स (उपविजेता- डिंडीगुल ड्रैगन्स)
2019: चेपक सुपर गिल्लीज (उपविजेता- डिंडीगुल ड्रैगन्स)
2021: चेपक सुपर गिल्लीज (उपविजेता- रूबी त्रिची वारियर्स)
2022: लाइका कोवई किंग्स और चेपक सुपर गिल्लीज (संयुक्त विजेता)
2023: लाइका कोवई किंग्स (उपविजेता- नेल्लई रॉयल किंग्स)
2024: डिंडीगुल ड्रैगन्स (उपविजेता- लाइका कोवई किंग्स)
TNPL Winners List (2016 to 2024)