Arshad Nadeem: अरशद नदीम ने की आतंकी संगठन के नेताओं से मुलाकात, PMML के हैंडल से ट्वीट हुई फोटो
Arshad Nadeem: इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो मुकाबले में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड जीता था। इस समय उनकी यह कहानी काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। इस समय उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें अरशद लश्कर आतंकी हारिस डार के साथ नजर आ रहे हैं।
Arshad Nadeem: इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो मुकाबले में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड जीता था। इस समय उनकी यह कहानी काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। क्यूंकि इस फाइनल मुकाबले में उन्होंने भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा को इस बार हरा दिया था।
Arshad Nadeem इस फाइनल मुकाबले में जीत के बाद तब नीरज चोपड़ा की मां ने नदीम को भी अपना बेटा बताया था। उसके बाद से नदीम की कामयाबी की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। वहीं अब इसके बाद उनका एक नया वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो इस गोल्ड मेडलिस्ट के लिए खतरे की घंटी बन गया है।
Arshad Nadeem अब इस वीडियो के वायरल होते ही नदीम एक नए विवाद में घिर गए हैं। क्यूंकि इस वीडियो में अरशद नदीम पाकिस्तान के कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा के साथ दिखाई दे रहे हैं। तभी तो अब काफी लोगों ने इस वायरल वीडियो पर चिंता जताते हुए अपनी – अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है।
Arshad Nadeem एक नया वीडियो वायरल :-
Arshad Nadeem इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम ने जैवलिन थ्रो मुकाबले में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को हराकर गोल्ड जीता था। तभी से ही ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम का नाम ना केवल पाकिस्तान में ही बल्कि पूरे विश्व में मशहूर हो गया है। इस पर पाकिस्तान के नेताओं से लेकर वहां के अभिनेताओं तक ने उनकी खूब तारीफ।
Arshad Nadeem पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अरशद पाकिस्तान पहुँच गए है। अब पाकिस्तान पहुंचने के बाद उनका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें मियां चन्नु गांव के लोग उनका स्वागत करते नजर आ रहे थें। यह सब उनके गांव वालों की ख़ुशी की लहर थी। उस समय उनके गांव में उनकी इस जीत का जश्न मनाया जा रहा था। वहीं अब इसके बाद उनका एक नया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह जश्न मानते हुए आतंकियों के साथ है।
Arshad Nadeem वीडियो में लश्कर का आतंकी हारिस डार :-
🚨🚨🚨Big Expose:
The sinister connection between Pak sportsman Arshad Nadeem & UN designated terrorist organisations fin sec Harris Dhar (Lashkar-e-Taiba)
📍It's evident from their conversation that this video is very recent after Arshad Nadeem's return from the Paris Olympics… pic.twitter.com/ko8OlJ81ct
— OsintTV 📺 (@OsintTV) August 12, 2024
Arshad Nadeem इस बार उनका जो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है उसमें वह लश्कर का आतंकी हारिस डार के बगल में दिखाई दे रहे है। इस वीडियो में ये दोनों ही एक दूसरे से काफी अच्छी तरह से बात करते हुए दिखाई दे रहे है। इस वीडियो में हारिस डार अरशद नदीम से कहता नजर आ रहा है कि आपने पाकिस्तान का नाम रोशन कर दिया है। इसके साथ ही वो कहते हुए नजर आ रहे है कि अब वो खुद ही पाकिस्तान के अलग-अलग जगहों पर ऐसे मैच करवाएंगे।
Arshad Nadeem लोगों का फूंटा गुस्सा :-
Arshad Nadeem इस समय जो भी अरशद नदीम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसके चलते हुए अब लोगों ने गुस्सा जताते हुए अपनी -अपनी प्रतिक्रियाएं देनी भी शुरू कर दी है। वहीं इस बार एक यूजर ने भारतीय प्रशंसकों पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है कि भारतीय इतने मूर्ख हैं कि वो राष्ट्रीय सुरक्षा को नहीं समझ पाते है। भारतीय भेड़ों की तरह है , जो केवल भोजन पाकर ही खुश रहते है। जब तक कि वो मर न जाएँ , वो तब तक चरते रहते है।
Arshad Nadeem इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने भी नीरज चोपड़ा की मां द्वारा दिए गए कमेंट की आलोचना करते हुए लिखता है कि नीरज चोपड़ा आपकी माँ कहती है कि वह मेरा बेटा भी है। यह एक भयानक बयान है। आपका गर्व उन आतंकवादियों पर नहीं है क्यूंकि उनके कारण ही सेना के लोगों सहित बहुत से लोग मारे जाते है।