Awards: हरमनप्रीत और प्रवीण को मिलेगा खेल रत्न अवॉर्ड, मनु भाकर का नाम लिस्ट से गायब

Awards: हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार के नाम की सिफारिश इस बार देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए की गई है।

Google News Sports Digest Hindi

Awards: हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार के नाम की सिफारिश इस बार देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए की गई है। जबकि पेरिस ओलंपिक में ही इस बार पदक जीतने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले और पहलवान अमन सेहरावत को अर्जुन अवॉर्ड (Awards) देने की सिफारिश की गई है।

Manu Bhakar deleted the post after being badly trolled on social media
Manu Bhakar deleted the post after being badly trolled on social media/ Getty Images

भारतीय हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक में लगातार दूसरा पदक दिलाने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण जीतने वाले हाईजंपर प्रवीण कुमार के नाम की सिफारिश इस बार देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए की गई है। इसके अलावा पेरिस ओलंपिक में ही पदक जीतने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले और पहलवान अमन सेहरावत को अर्जुन अवॉर्ड (Awards) देने की सिफारिश की गई है।

HIL Auction-Harman Preet Singh
HIL Auction-Harman Preet Singh/Getty Images

जबकि पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर के नाम की सिफारिश शीर्ष खेल पुरस्कार के लिए नहीं की गई है। वहीं अब बताया जा रहा है कि मनु ने खेल रत्न के लिए आवेदन नहीं किया। तभी तो खेल मंत्रालय ने भी इस पुरस्कार के लिए उनके नाम पर स्वत: संज्ञान नहीं लिया। इसके अलावा खेल मंत्रालय ने बीते वर्ष ही क्रिकेटर मोहम्मद शमी के नाम पर स्वत: संज्ञान लेकर अर्जुन अवॉर्ड (Awards) दिया था। इस बीच अब मनु के पिता रामकिशन भाकर का कहना है कि मनु ने खेल रत्न के लिए आवेदन किया था।

लाइफटाइम अर्जुन Awards से सम्मानित होंगे मुरलीकांत पेटकर :-

सम्बंधित खबरें

एक खबर के अनुसार इस बार सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत जज जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की अगुवाई वाली 12 सदस्यीय अवॉर्ड कमेटी ने पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले सात खिलाड़ियों (हॉकी के पांच) और 17 पेरिस पैरालंपिक के पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश अर्जुन अवॉर्ड (Awards) के लिए की है।

Muralikant Petkar
image source via getty images

इसके अलावा छह अन्य खिलाडि़यों के नाम की सिफारिश भी अर्जुन अवॉर्ड के लिए हुई है। इस बार कुल 30 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं इस बार भारत को पैरालंपिक में पहला पदक दिलाने वाले पैरा तैराक पद्म श्री मुरलीकांत पेटकर के नाम की सिफारिश लाइफ टाइम अर्जुन अवॉर्ड (Awards) के लिए की गई है। इस अवॉर्ड के लिए दो खिलाड़ी चुने गए हैं।

सुभाष राणा को मिलेगा द्रोणाचार्य अवॉर्ड :-

द्रोणाचार्य अवॉर्ड (Awards) के नियमित वर्ग के लिए इस बार चार और लाइफटाइम वर्ग के लिए दो कोचों के नाम की सिफारिश की गई है। इन दोनों में पैराशूटिंग कोच सुभाष राणा, पैरा एथलेटिक कोच अमित सरोहा भी शामिल हैं। वहीं बतौर खिलाड़ी खेलने के नाते सरोहा के नाम पर मंत्रालय के समक्ष आपत्ति भी जताई गई है।

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में जीत के बाद स्वप्निल कुसाले पर हुई पैसों की बरसात, महाराष्ट्र सरकार देगी 1 करोड़ रुपये
image source via getty images

इसके अलावा अर्जुन अवॉर्ड (Awards) के लिए सिफारिश किए गए नामों में जर्मनप्रीत सिंह, संजय, राजकुमार पाल, अभिषेक और सुखजीत सिंह के अलावा पैरा एथलीट नवदीप सिंह (भाला फेंक), धर्मबीर, अजीत सिंह, सचिन खिलारी, प्रणव सूरमा, प्रीति पाल, सिमरन, होकातो, दीप्ति जीवनजी, नितेश कुमार, पैरा शटलर नितेश कुमार, मनीषा रामदास, तुलसीमति, नित्या सिवन, पैरा शूटर मोना अग्रवाल, रुबीना फ्रांसिस, पैरा जुडोका कपिल परमार शमिल हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More