India vs Argentina: भारत-अर्जेंटीना हॉकी मैच 1-1 से ड्रॉ, कप्तान हरमनप्रीत ने अंतिम समय में अपनी टीम को हार से बचाया
India vs Argentina: भारतीय हॉकी टीम के ग्रुप में न्यूजीलैंड और अर्जेंटीना के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और आयरलैंड की टीमें भी है। अभी भारत अपने ग्रुप में 2 मैचों के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। इस ग्रुप से चार टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी।
India vs Argentina: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत और अर्जेंटीना के बीच पूल बी का हॉकी मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा है। इस मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने आखिरी दो मिनट रहते हुए अपनी टीम के लिए गोल करते हुए टीम को हार से बचा लिया। क्यूंकि इस मुकाबले में भारतीय टीम 57वें मिनट तक अर्जेंटीना से पीछे चल रही थी।
India vs Argentina जब इस मुकाबले में 58वें मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला तो तब कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार गोल कर दिया और अपनी टीम को हार से बचा लिया। हरमनप्रीत सिंह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी 2 मिनट रहते हुए गोल कर टीम को जीत दिलाई थी। लेकिन इस बार उन्होंने अपनी टीम को हार से बचा लिया है। वहीं अब पूल बी में भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला मंगलवार (30 जुलाई) को शाम 4:45 बजे से आयरलैंड के खिलाफ होगा।
India vs Argentina 10 पेनल्टी कॉर्नर में सिर्फ 1 पर गोल हुआ :-
India vs Argentina इससे पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 के अंतर से रोमांचक जीत हासिल की थी। वहीं अभी एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग में भारत पांचवें और अर्जेंटीना छठे स्थान पर मौजूद है। इस मुकाबले में अर्जेंटीना की टीम ने खेल के 22वें मिनट में ही गोल कर मैच में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी।
India vs Argentina वहीं इस मुकाबले में खेलते हुए सभी भारतीय खिलाड़ी गोल करने का काफी प्रयास कर रहे थे। लेकिन फिर भी भारतीय खिलाड़ी अर्जेंटीना की डिफेंस को भेद नहीं पा रहे थे। आप सभी इसका अंदाजा इस बात से ही लगा सकते है कि भारतीय हॉकी टीम अपने 10 पेनल्टी कॉर्नर में से केवल एक पर ही गोल कर सकी थी।
India vs Argentina अंक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर बरकरार :-
India vs Argentina इस बार भारतीय टीम के ग्रुप में न्यूजीलैंड और अर्जेंटीना के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम और आयरलैंड की टीमें भी है। अभी फ़िलहाल भारतीय टीम 2 मैचों के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं इस मुकाबले के बाद अर्जेंटीना की टीम चौथे नंबर पर काबिज है। इस ग्रुप में बेल्जियम की टीम पहले और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे पायदान पर है। वहीं इसके अलावा न्यूजीलैंड और आयरलैंड क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर है। इस ग्रुप से टॉप-4 टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी।
India vs Argentina पहले क्वार्टर में नहीं हुआ गोल :-
India vs Argentina इस मुकाबले में खेलते हुए इन दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। इस पहले क्वार्टर में खेलते हुए भारतीय टीम ने अर्जेंटीना के मिडफील्ड पर दबाव बनाए रखा। लेकिन फिर भी पहले क्वार्टर में एक भी गोल नहीं हो सका। इस पहले क्वार्टर में दोनों टीमों को एक-एक पेनल्ट कॉर्नर मिला था लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई थी।
India vs Argentina दूसरे क्वार्टर में आया मैच का पहला गोल :-
India vs Argentina इस मुकाबले के दूसरे क्वार्टर में भारत को लगातार 2 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे लेकिन फिर भी भारतीय टीम इनका कोई भी फायदा नहीं उठा पाई थी। वहीं दूसरा पेनल्टी कॉर्नर दो बार हुआ था। पहली बार में अर्जेंटीना के खिलाड़ी ने फाउल किया था। इस क्वार्टर में ही अर्जेंटीना की टीम ने भारतीय टीम पर बढ़त हासिल की थी। अर्जेंटीना के लिए लुकस मार्टिनेज ने पहला गोल किया। भारत के खिलाफ हॉकी में खेलते हुए यह गोल उनका दूसरा गोल था।
India vs Argentina पेनल्टी स्ट्रोक चूका अर्जेंटीना :-
India vs Argentina तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना की टीम ने भारतीय टीम पर आक्रमण काफी तेज कर दिए। अर्जेंटीना की टीम ने लगातार हमले किये लेकिन फिर भी भारतीय डिफेंडरों ने पहले की तुलना में बेहतरीन खेल दिखाया। इस क्वार्टर में ही अर्जेंटीना की टीम को गोल करने का सुनहरा मौका मिला था परन्तु उनकी टीम के खिलाड़ी पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में नहीं बदल पाए थे। इस क्वार्टर में भी भारतीय खिलाड़ी पेनल्टी कॉर्नर पर गोल नहीं कर पाए।
India vs Argentina चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने किया कमाल :-
India vs Argentina इस मुकाबले में खेलते हुए पहले तीन क्वार्टर में गोल करने से चूकने वाली भारतीय टीम के लिए अंतत: चौथे क्वार्टर में गोल करते हुए ख़ुशी की खबर आई। इस मुकाबले के 58 वें मिनट में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल कर दिया। वहीं उन्होंने 58वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को हार से बचा लिया।
ये भी पढ़ें: चिराग-सात्विक की जोड़ी ने रचा इतिहास, ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली भारतीय जोड़ी