Neeraj Chopra Final: जानिए आज कितने बजे शुरू होगा नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच? फ्री में कहां देख सकते हैं लाइव मैच

Neeraj Chopra Final: पेरिस ओलंपिक 2024 में आते ही भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिखाया। इस बार उन्होंने आते ही जेवलिन थ्रो के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब आज इस प्रतियोगिता के फाइनल में नीरज का मुकाबला देर रात 11:55 बजे से शुरू होगा।

Neeraj Chopra Final: पेरिस ओलंपिक 2024 में आते ही भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिखाया। इस बार उन्होंने आते ही जेवलिन थ्रो के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। नीरज चोपड़ा ने इस बार ग्रुप-बी के क्वालीफिकेशन में बेहतरीन थ्रो के साथ फाइनल में पहुंचकर भारत के गोल्ड मेडल की उम्मीद को भी बरकरार रखा है।

Paris Olympic 2024: पिता की राह ने बदल दी जिंदगी, पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का साथ देगा यह जैवलिंग स्टार  
Paris Olympic 2024

Neeraj Chopra Final तभी तो ग्रुप-बी में शामिल नीरज चोपड़ा ने पूरे जोश के साथ अपना भाला फेंका था। जिससे उनका भाला 89.34 मीटर दूर जाकर गिरा। इस 89.34 मीटर के थ्रो के साथ नीरज ने फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। इससे पहले नीरज ने टोक्यो ओलंप‍िक 2020 में भी इस प्रतियोगिता में जेवलिन थ्रो में 87.58 दूरी पर भाला फेंका था।

List of Medal winners for India in Olympic Games
Neeraj Chopra (Indian Men’s Hockey Team (List of Medal winners for India in Olympic Games))/TOI

Neeraj Chopra Final जिसके चलते हुए ही उस समय नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था। तभी तो टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को गोल्ड जिताने वाले नीरज पर अब इस बार भी सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। चलिए आइए आपको बताते हैं कि आज जेवलिन थ्रो का फाइनल मैच कितने बजे से खेला जाएगा और आप इसे कब, कहां देख सकते हैं।

Neeraj Chopra Final कितने बजे खेला जाएगा फाइनल :-

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में किस दिन एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा, जानें गोल्डन ब्वॉय का पूरा शेड्यूल
image source : X

आज 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा भाला फेंक प्रतियोगिता में मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे शुरू होगा।

Neeraj Chopra Final कहां देख सकेंगे लाइव मैच :-

सम्बंधित खबरें
Neeraj Chopra
image source : X

Neeraj Chopra Final आज 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा का फाइनल मैच भारत में टीवी पर प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के कई चैनलों पर देख सकते हैं। इसके अलावा आज इसका सीधा प्रसारण आप जिओ सिनेमा पर भी लाइव को फ्री में देख सकते है।

Neeraj Chopra Final फाइनल में कौन-कौन पहुंचा :-

Neeraj Chopra
image source : X

इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा के अलावा ग्रुप-बी से ग्रेनाडा के पूर्व विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (88.63 मीटर), कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट, पाकिस्तान के अरशद नदीम (86.59 मीटर), ब्राजील के लुईस मॉरीसियो डा सिल्वा (85.91 मीटर) और मालदोवा के एंड्रियन मारडेयर (84.13 मीटर) ने भी सीधे फाइनल में एंट्री कर ली है।

Neeraj Chopra Final फ्री में कहां देख सकते हैं लाइव :-

Neeraj Chopra
image source : X

आज 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर भी फ्री में देख सकते है। वहीं इसके अलावा आप पल – पल की अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट पर भी बने रहिए।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने खत्म किया 27 साल का सूखा, भारत को 110 रनों के बड़े अंतर से हराया, सीरीज पर किया 2-0 से कब्जा

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More