Paris Olympic 2024: तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में महिला टीम के बाद भारतीय मेंस आर्चरी टीम भी क्वार्टरफाइनल में पहुंची, जानिए कितनी रही रैंक
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है। इससे पहले अब पेरिस ओलिंपिक 2024 में रैंकिंग राउंड में भारत की महिला तीरंदाजी टीम के बाद पुरुष टीम ने भी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से होने वाली है। इससे पहले अब पेरिस ओलिंपिक 2024 में रैंकिंग राउंड में भारत की महिला तीरंदाजी टीम के बाद पुरुष टीम ने भी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत के अच्छे खेल के चलते भारत ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है। इस बार यहां पर खेलते हुए भारतीय तीरंदाजों ने पुरूष और महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश कर लिया है।
Paris Olympic 2024 इस बार पेरिस ओलिंपिक 2024 में रैंकिंग राउंड में भारतीय पुरुष टीम रैंकिंग दौर में तीसरे और महिला टीम चौथे स्थान पर रही। इस बार अपना पहला ओलंपिक खेल रहे धीरज और अंकिता ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस तरह से भारत शीर्ष चार में रहा था जिसके चलते हुए उनको नॉकआउट में अच्छा ड्रॉ मिला है। इसी के चलते हुए चोटी की चार टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह मिलती है। इसके अलावा पांचवें से 12वें स्थान की टीमों को अंतिम 16 में खेलना पड़ता है।
Paris Olympic 2024 इस बार भारतीय तीरंदाजी पुरुष टीम को तीसरी वरीयता मिली है। जिसके चलते उनको अगले दौर में कोरिया के पूल में नहीं खेलना होगा। वहीं अबकी बार अब इन दोनों भारतीय टीमों को ओलिंपिक पदक के लिए केवल दो जीत और दर्ज करनी है। इसके अलावा विश्व कप कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी व्यक्तिगत दौर में चौथे स्थान पर रहे।
Paris Olympic 2024 इसके अलावा धीरज और अंकिता को अंतिम 16 में मिश्रित टीम वर्ग में पांचवीं वरीयता मिली है। इस बार खेलते हुए भारतीय मिश्रित टीम ने कुल 1347 अंक हासिल किए। वहीं इस बार व्यक्तिगत वर्ग में तरूणदीप रॉय 14वें स्थान पर रहे और प्रवीण जाधव 39वें स्थान पर रहे है। इस मामले में कोरिया के वूजिन किम और जे दियोक किम पहले और दूसरे स्थान पर रहे। जबकि जर्मनी के फ्लोरियन उनरूह तीसरे स्थान पर रहे है।
Paris Olympic 2024 महिला तीरंदाजी टीम ने हासिल की चौथी रैंक :-
Paris Olympic 2024 इसके अलावा इस बार अपना डेब्यू करने वाली खिलाड़ी अंकिता ने अनुभवी महिला खिलाड़ी दीपिका कुमारी को पीछे छोड़ते हुए महिला व्यक्तिगत रिकर्व क्वालीफिकेशन में भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ 11वां स्थान हासिल किया। इसी के चलते हुए भारत ने चौथे स्थान पर रहकर टीम स्पर्धा में क्वार्टरफाइनल स्थान हासिल किया। इस बार अंकिता कुल 666 अंक से भारतीय महिला तीरंदाजों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर रहीं है।
Paris Olympic 2024 इसके अलावा भारत की भजन कौर कुल 659 अंक से 22वें स्थान पर और दीपिका कुमारी कुल 658 अंक से 23वें स्थान पर रहीं। इसी के साथ अब टीम स्पर्धा में भारत ने 1983 अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया। इस मामले में दक्षिण कोरिया की टीम कुल 2046 अंक के साथ शीर्ष पर रही है। इस बार इस स्पर्धा में चीन की टीम उप विजेता रही जबकि मेक्सिको तीसरे स्थान पर रही। अब भारत का क्वार्टर फाइनल में सामना फ्रांस और नीदरलैंड के बीच मुकाबले के विजेता से होगा।
Paris Olympic 2024 अगर इस बार भारतीय महिला टीम इस बार अपनी क्वार्टरफाइनल की बाधा को पार कर लेती है तो उसको फिर अपने सेमीफाइनल मुकाबले में मजबूत कोरियाई टीम से भिड़ना पड़़ सकता है। क्यूंकि अभी तक कोरियाई टीम ओलंपिक में अपराजेय रही है। क्यूंकि पिछली बार उन्होंने टोक्यो में लगातार नौवां पदक जीता था। इस बार व्यक्तिगत वर्ग में कोरिया की लिम सिहयिओन ने कुल 694 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया है।
उनके अलावा उनकी हमवतन सुहियोन नाम ने भी कुल 688 अंक के साथ ही दूसरा स्थान हासिल किया है। इस मामले में चीन की यांग जियाओलेई कुल 673 अंक लेकर तीसरे स्थ पर रही। इस बार भारत की दिग्गज तीरंदाज दीपिका कुमारी पहली बार मिश्रित टीम स्पर्धा में नहीं खेलेंगी। क्यूंकि इस बार भारतीय महिलाओं में अंकिता शीर्ष पर रही है।
ये भी पढ़ें: टी 20 सीरीज से पहले श्रीलंका की मुश्किलें बढ़ीं, 24 घंटे में दूसरा तेज गेंदबाज हुआ टीम से बाहर