Paris Olympic 2024: 15 साल की उम्र में खेला पहला ओलंपिक, जानिए किस एथलिट के नाम है सर्वाधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड ?

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। वहीं आज हम आपको एक ऐसे एथलीट के बारे में बताने जा रहे है जिसके नाम ओलंपिक में सर्वाधिक मेडल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। इसके साथ ही यह महाकुंभ 11 अगस्त तक चलने वाला है। इस बार के ओलंपिक में कुल 206 सदस्य देशों के लगभग 10,000 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। इस बार पेरिस ओलंपिक में भारत भी अपने 117 खिलाड़ियों का दल भेज रहा है।

Michael Phelps
image source : X

Paris Olympic 2024 क्यूंकि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह कोई न कोई मेडल जीते। लेकिन फिर भी हर खिलाड़ी अपने इस सपने को सच नहीं कर पाता है। इसके अलावा एक ऐसा एथलीट भी इस ओलंपिक का हिस्सा रहा है जिसने इतने मेडल जीते है कि वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बन गया है। उनके इस रिकॉर्ड के आस पास भी कोई दूसरा खिलाड़ी दूर – दूर तक नहीं है।

Paris Olympic 2024 इस एथलिट के नाम है विश्व रिकॉर्ड :-

Michael Phelps
image source : X

Paris Olympic 2024 अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ओलंपिक इतिहास के सबसे सफल एथलिट रहे हैं। क्यूंकि माइकल फेल्प्स ने अकेले ही इतने गोल्ड मेडल जीते है जिसके आधे भी भारतीय टीम ने ओलंपिक के इतिहास में नहीं जीते है। अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने केवल 15 वर्ष की उम्र में ही पहली बार साल 2000 में सिडनी में आयोजित ओलंपिक से अपने तैराकी के करियर की शुरुआत की थी। अभी तक उन्होंने पांच ओलंपिक भी खेले है।

Michael Phelps
image source : X
सम्बंधित खबरें

Paris Olympic 2024 अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स सिडनी ओलंपिक 2000, एथेंस ओलंपिक 2004, बिजिंग ओलंपिक 2008, लंदन ओलंपिक 2012 और रियो ओलंपिक 2016 का हिस्सा रहे थे। इसके बाद रियो ओलंपिक के बाद फेल्प्स ने सन्यास ले लिया था। सिडनी ओलंपिक में माइकल फेल्प्स एक भी मेडल नहीं जीत सके थे।

Michael Phelps
image source : X

Paris Olympic 2024 इसके बाद के 4 ओलंपिक में माइकल फेल्प्स ने 23 गोल्ड, 3 सिल्वर, 2 ब्रांज मिलाकर कुल 28 मेडल जीते थे। ओलंपिक के इतिहास में इतने मेडल किसी भी एथलिट ने नहीं जीते है। इसके अलावा माइकल फेल्प्स के नाम ओलंपिक में सर्वाधिक गोल्ड जीतने का भी रिकॉर्ड है।

Paris Olympic 2024 संन्यास के बाद की थी वापसी :-

Paris Olympic 2024 लंदन में आयोजित 2012 ओलंपिक के बाद ही माइकल फेल्प्स ने तैराकी से संन्यास की घोषणा कर दी थी। लेकिन फिर भी इसके बाद साल 2014 में फेल्प्स ने फिर से वापसी की। इसके बाद रियो ओलंपिक में माइकल फेल्प्स ने 5 गोल्ड और 1 सिल्वर जीतने के बाद हमेशा के लिए तैराकी को अलविदा कह दिया था। उस समय फेल्प्स की उम्र 31 साल थी।

Michael Phelps
image source : X

Paris Olympic 2024 इसी के साथ 15 साल की उम्र में ही अपने ओलंपिक करियर की शुरुआत करने वाले स्टार तैराक फेल्प्स ने 16 साल में जो कीर्तिमान रचा था वो उनके संन्यास के 8 साल बाद भी कायम है। उनके अलावा भी आज तक कोई भी उनके आसपास भी नहीं पहुंच पाया है। उनके अलावा ओलंपिक में नंबर 2 पर है रुस की लारिसा लेटिनिया। उनके नाम पर ओलंपिक में कुल 18 मेडल है। इनमें 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रांज शामिल है।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 और वनडे टीम का हुआ ऐलान, श्रेयस अय्यर की हुई वापसी, सूर्या और गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More