Paris Olympic 2024: मात्र 14 साल की उम्र में कर रहीं हैं प्रतिभाग, इससे पहले जीत चुकी हैं 7 गोल्ड मेडल
Paris Olympic 2024: इस बार भारत के सबसे ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे। इन एथलीट्स में सबसे युवा एथलीट भी शामिल है जिसकी उम्र 14 साल है, हम बात कर रहे हैं भारतीय एथलीट धिनिधि देसिंघु की
Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक का आगाज हो चुका है, 11 अगस्त तक चलने वाली दुनिया के सबसे बड़े आयोजन को लेकर भारतीय दल पूरी तरह से तैयार हैं। भारत की 120 एथलीट इसमें हिस्सा ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इस बार भारत के सबसे ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे।
इन एथलीट्स में सबसे युवा एथलीट भी शामिल है जिसकी उम्र 14 साल है, हम बात कर रहे हैं भारतीय एथलीट धिनिधि देसिंघु की, जो पेरिस की यात्रा करने से पहले ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लेंगी। वह भारतीय दल में सबसे कम उम्र की एथलीट होगी। देसिंघु पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच सकती हैं। आईए जानते हैं यह प्रतिभाशाली एथलीट कौन है।
Paris Olympic 2024: दूसरी सबसे कम उम्र की भारतीय ओलंपिक
धिनिधि देसिंघु का जन्म 17 मई 2010 को हुआ था। बेंगलुरु की उभरती हुई तैराक 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली हैं। 28 जुलाई को परिस ला डिफेंस एरिना में उतरने के साथ ही इतिहास में दूसरी सबसे कम उम्र की भारतीय ओलंपिक खिलाड़ी बन जाएंगी।
इससे पहले 1952 के हल सिंह की ओलंपिक में मार्च 11 साल की भारतीय एथलीट आरती साहा ने हिस्सा लिया था ओलंपिक इतिहास में सबसे कम उम्र की भारतीय एथलीट होने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है।
श्री हरि नटराज के साथ यूनिवर्सिटी स्थान के तहत कोटा स्थान हासिल किया था 8 साल की उम्र में ही स्विमिंग करना शुरू कर दिया था। वह अमेरिका के सात बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कटलेने को फॉलो करती हैं।
Paris Olympic 2024: पहले भी कर चुकी है विश्व स्तर पर प्रदर्शन
राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का जलवा दिखाने वाली एथलीट ने 2019 में द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और कोच निहार अमीन से ट्रेनिंग ली है। आमिर के अनुसार बचपन से ही धीरे-धीरे रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए थे, वह अभी नाइंथ क्लास में पढ़ती हैं।
उन्होंने पिछले साल कामनवेल्थ गेम्स में भी हिस्सा लिया था, साथ ही दोहा में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भी हिस्सा रहा चुकी हैं। कोच के अनुसार उसके लिए विश्व स्तर पर प्रदर्शन करना बड़ी बात नहीं है, वह जब भी पुल में होती हैं तो वह अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं।
Paris Olympic 2024: अब तक वह साथ गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं
इससे पहले हैदराबाद के गल्ची बोली में 2.04.24 सेकंड के नेशनल रिकॉर्ड को वह अपने नाम कर चुंकि हैं। वह साल 2023 में नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 200 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा का खिताब भी जीत चुकी हैं।
उन्होंने गोवा में साल 2023 में आयोजित नेशनल गेम्स के दौरान तैराकी में 7 गोल्ड मेडल जीता था, उम्मीद की जा रही है कि, इस बार भी वह पेरिस ओलंपिक में भारत की उम्मीदों को पूरा कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- कौन हैं Indu Barma? नेपाल की ग्लैमरस महिला क्रिकेटर जिसने फैंस को बनाया दीवाना!