Paris Olympics: ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रही भारत की नौवीं महिला जूडो खिलाड़ी तुलिका ने कहा “मेरे लिए यह यात्रा बहुत ही रोमांचक भरा रहा है। “मेरे कोच यशपाल सोलंकी ने कार्यक्रमों का एक केलेंडर तैयार किया था लेकीन ओलंपिक उसमे शामिल नही था।
Paris Olympics: राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीत चुकीं हैं तुलिका
राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता 25 साल की तुलिका ने मंगलवार को 78 किग्रा से अधिक वर्ग में पेरिस ओलंपिक के लिए महाद्वीपीय कोटा हासिल किया। तुलिका ने मीडिया रिपोर्ट में बयान दिया है कि जूडो हमेशा से ही हैरान कर देने वाली चीजों से भरा रहा है।

कोई नही जानता कि कब क्या हो जाए इसलिए कोई ये नही कह सकता कि उस दिन होने वाले मुकाबले में क्या होने वाला है। मैंने किस प्रकार से ओलंपिक में जगह बनाई हैयह मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात है। तुलिकामान ओलंपिक में जगह बनाने को लेकर तैयार नही थी लेकिन अब जब उन्होंने पेरिस ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है तो उनके मन में ओलंपिक में पदक जीतने को लेकर पूरा आत्मविश्वास भर आया है।
Paris Olympics: तुलिका ने कहा पूरा ध्यान स्वर्ण पदक पर
तालुका ने कहा है कि अपनी ट्रेनिंग को देखते हुए मुझे अपने आप पर पूरा भरोसा है कि अगर मै ओलंपिक के फाइनल में जगह नही बना पाई, तो भी कांस्य पदक तो जरुर ही जीतूंगी। इस समय हमारा पूरा ध्यान स्वर्ण पदक पर है और उसी के अनुसार ट्रेनिंग भी कर रहीं हूँ। क्वालिफाइंग चक्र 22 जून 2022 से लेकर 23 जून 2024 तक था।

साल 2022 में चोट लगने के बाद तुलिका ओलंपिक में क्वालीफाई करने को लेकर अस्वस्थ महसूस कर रही थी। हालाँकि, पिछले महीने अबुधाबी में विश्व चैंपियनशिप के राउंड ऑफ 32वें मुकाबले में कनाडा की पोर्तुओंदो इसासी के खिलाफ जीत ने उनकी ओलंपिक रेंकिंग में सुधार किया।
Paris Olympics: चोट से उभरने के बाद बनाया मन

तालुका ने पिछले साल हांगझाऊ में एशियाई खेलों में पांचवे स्थान पर रहने के साथ इस साल अप्रैल में हांगकांग में एशियाई चैंपियनशिप ने उन्हें महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में भी मदद मिली थी। दिल्ली की यह लड़की 1345 अंको के साथ 36वें स्थान पर रही। उन्होंने कहा मैंने एशियाई खेल और एशियाई चैम्पियनशिप दोनों में तीन तीन मुकाबले जीते।

तुलिका का मानना है कि चीन की सू शिन खेलों के दौरान उनकी सबसे कड़ी प्रतिद्वंदी साबित हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि वह मेरी सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धी होंगी, क्योंकि 2022 एशियाई चैंपियनशिप में उनके साथ मुकाबले के दौरान मै चोटिल हो गई थी।
1 Comment
Pingback: Lionel Messi Record: जनिएं लियोनेल मेसी के वों 5 रिकार्ड्स,