Paris Olympics 2024: चिराग-सात्विक की जोड़ी ने रचा इतिहास, ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली बनी पहली भारतीय जोड़ी

Paris Olympics 2024: ओलंपिक 2024 में भारत की पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपना एक मैच रहते हुए ही बैडमिंटन पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस भारतीय पुरुष युगल जोड़ी से भारत को मेडल की उम्मीद है।

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
image source : X

Paris Olympics 2024 इस युगल जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना पहला मुकाबला जीता था। इसके बाद उनका दूसरा मुकाबला जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सेडेल से था। लेकिन अब लैम्सफस की चोट के कारण जर्मनी की जोड़ी पीछे हट गई। फिर इसके बाद मुकाबले को रद्द कर दिया गया।

Paris Olympics 2024 इस वजह से मिली क्वार्टर फाइनल में एंट्री :-

Paris Olympics 2024 इस भारतीय जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी ने 40वीं रैंकिंग वाले लुकास कोरवी और फ्रांस के रोनन लाबार के खिलाफ जीत दर्ज की थी। वहीं इसके बाद कोरवी और लाबार की जोड़ी को इंडोनेशिया के मुहम्मद रियान अर्दियांतो और फजर अल्फियान ने हराया है।

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
image source : X

Paris Olympics 2024 इस बार इस ओलंपिक में इंडोनेशिया की जोड़ी के आगे फ्रांस की डबल्स जोड़ी टिक नहीं पाई और मुकाबला हार गई। अब अपनी दो हार के बाद ही इस ओलंपिक से फ्रांस की जोड़ी बाहर हो गई है। इसी के चलते हुए अब भारतीय जोड़ी चिराग-सात्विक को क्वार्टर फाइनल में जगह मिल गई है।

Paris Olympics 2024 इंडोनेशिया की जोड़ी से होगा अगला मुकाबला :-

सम्बंधित खबरें

Paris Olympics 2024 इस बार इस पेरिस ओलंपिक 2024 में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन डबल्स जोड़ी बन गई। अभी इस भारतीय जोड़ी का ग्रुप में अभी एक मैच बचा हुआ है।

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
image source : X

Paris Olympics 2024 अब उनका अगला मुकाबला इंडोनेशिया के मुहम्मद रियान अर्दियांतो और फजर अल्फियान की जोड़ी से होगा। इसी के साथ अब इस मुकाबले में जीत के साथ ही सात्विक और चिराग क्वार्टर फाइनल की बढ़िया तैयारी करना चाहेंगे। इससे पहले साल 2022 में ही सात्विक और चिराग ने शुरुआत में ही इंडिया ओपन का खिताब जीता था।

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
image source : X

Paris Olympics 2024 इन दोनों की भारतीय जोड़ी थॉमस कप जीतने वाली विनिंग टीम का भी हिस्सा रहे हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत को थॉमस कप दिलाने में अहम योगदान दिया था। ये दोनों ही भारतीय खिलाड़ी लंबे और काफी ताकतवर है। वहीं ये दोनों खिलाड़ी दुनिया के किसी भी विरोधी प्लेयर को हराने की ताकत रखते हैं।

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty
image source : X

Paris Olympics 2024 भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक अपने बैक-कोर्ट गेम के लिए जाने जाते हैं तो दूसरी तरफ चिराग गेम को अच्छी तरह से संभालते हैं। वहीं इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास कभी हार न मानने का जज्बा भी है , जो इन दोनों को मुश्किल परिस्थियों से निकाल लेता है। वहीं पिछले कुछ समय से ये दोनों खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। अब इन दोनों खिलाड़ियों से भारत को गोल्ड मेडल की काफी उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लक्ष्य सेन ने जीता अपना दूसरा मैच, लेकिन पहले मैच का रिज़ल्ट डिलीट क्यों?

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More