Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक के फाइनल में बनाई जगह, भारत का चौथा मेडल पक्का

Paris Olympics 2024: भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही है। इस बार इस महिला पहलवान ने कुश्ती के 50 किलो ग्राम भारवर्ग के गोल्ड मेडल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया।

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 50 किलो वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विनेश फोगाट ने मंगलवार को अपने तीन मुकाबले खेले और तीनों में जीत दर्ज की। इस बार ओलंपिक खेलों में उन्होंने एक बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय रही मौजूदा चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराया था।

Vinesh Phogat
image source : X

Paris Olympics 2024 उसके बाद उन्होंने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। इसी के साथ अब इस स्पर्धा के फाइनल में उनके प्रतिद्वंद्वी का फैसला हो गया है। वहीं दूसरी तरफ यूएसए की सारा एन हिल्डेब्रांट ने मंगोलिया की ओटगोनजार्गल डोलगोरजाव को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अब इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।

Paris Olympics 2024 विनेश ने चार बार की विश्व चैंपियन को हराया :-

Paris Olympics 2024 इस बार विनेश फोगाट ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन कुश्ती को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है। इस खेले गए मुकाबले में उन्होंने अपनी क्यूबाई प्रतिद्वंद्वी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया। मगलवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में विनेश ने टोक्यो खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और चार बार की विश्व चैंपियन सुसाकी को खेल के आखिरी सेकंड में हराकर बाहर किया था।

Vinesh Phogat
image source : X

Paris Olympics 2024 वहीं इससे पहले सुसाकी को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में खेले गए 82 मुकाबलों में से किसी में भी हार नहीं मिली थी। तभी तो जापान की इस शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को शायद ही इस बात का अंदाजा था कि इन खेलों के पहले मुकाबले में ही उन्हें किस चुनौती का सामना करना है। तभी तो विनेश ने खेल के आखिरी कुछ सेकेंडों में मैच का पासा पलटते हुए 3-2 की यादगार जीत दर्ज की।

Paris Olympics 2024 फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं विनेश फोगाट :-

सम्बंधित खबरें

Paris Olympics 2024 हरयाणवी पहलवान विनेश ने क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है। क्यूंकि इससे पहले विनेश फोगाट रियो ओलंपिक में चोटिल होकर स्ट्रेचर पर बाहर हुई थी और टोक्यो ओलंपिक में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इस बार जीत के बाद विनेश ने कहा कि कल का दिन उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है।

Vinesh Phogat
image source : X

Paris Olympics 2024 अब वह केवल उस फाइनल को जीने के बाद ही बात करना चाहती है। क्यूंकि इस स्पर्धा का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा और विनेश के सामने अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड की चुनौती होगी। उनसे पहले भारत के लिए पुरुष वर्ग में सुशील कुमार और रवि दाहिया को ओलंपिक फाइनल खेलने का अनुभव है। लेकिन ये दोनों ही खिलाड़ी अपना फाइनल मुकाबला हार गए थे। तभी तो इस बार विनेश के पास कुश्ती में देश का पहला स्वर्ण पदक विजेता बनने का मौका होगा।

Paris Olympics 2024 सेमीफाइनल में विनेश का शानदार प्रदर्शन :-

Paris Olympics 2024 अपनी शानदार लय को सेमीफाइनल में भी जारी रखते हुए विनेश ने क्यूबा की पहलवान को अंक बनाने का कोई मौका नहीं दिया था। इस मुकाबले में लोपेज ने शुरुआती पीरियड में विनेश के पैर पर पकड़ बनाने की कोशिश की लेकिन उनके अतिरक्षात्मक खेल के कारण भारतीय पहलवान को एक अंक की बढ़त बनाने का मौका मिल गया।

Vinesh Phogat
image source : X

Paris Olympics 2024 इस मुकाबले में शुरुआती पीरियड में बढ़त बनाने के बाद विनेश ने दूसरे पीरियड में आक्रामक शुरुआत की और अपनी प्रतिद्वंद्वी पहलवान के दायें पैर पर मजबूत पकड़ के साथ 5-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद क्यूबा की पहलवान ने इसके बाद विनेश पर पकड़ बनाने की कोशिश की लेकिन विनेश के शानदार रक्षण के आगे उनका प्रयास विफल हो गया। अब 29 साल की विनेश इन खेलों में अपने पहले पदक से अब केवल एक जीत ही दूर हैं।

ये भी पढ़ें: गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हुई भारतीय हॉकी टीम, अब स्पेन से होगी ब्रॉन्ज मेडल की टक्कर

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More