Paris Olympics 2024: मनु भाकर ने शूटिंग में ओलंपिक मेडल जीतकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला
Paris Olympics 2024: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक के शूटिंग इवेंट में 12 साल बाद कोई पदक जीता है। उन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। अभी तक इस पेरिस ओलंपिक 2024 में यह भारत के लिए पहला पदक भी है।
Paris Olympics 2024: भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक के शूटिंग इवेंट में 12 साल बाद कोई पदक जीता है। उन्होंने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। इस बार मनु भाकर ने इस ब्रॉन्ज मेडल को जीतकर पेरिस में न केवल भारत का खाता खोला है बल्कि निशानेबाजी में ओलंपिक पदक के 12 साल के इंतजार को भी समाप्त कर दिया है।
Paris Olympics 2024 इसी के साथ अब 22 साल की मनु भाकर ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज भी बन गईं। मनु भाकर हरियाणा के झज्जर की रहने वाली है। इस बार इस पेरिस ओलंपिक 2024 के आठ निशानेबाजों के फाइनल में वह कुल 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही थी।
Paris Olympics 2024 इस बार इस फाइनल मुकबले में अपने अंतिम दो शॉट पहले तक मनु इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर चल रही थी। फिर इसके बाद दक्षिण कोरिया की निशानेबाज किम ने उनके 10.3 के मुकाबले 10.5 अंक का शॉट मारा था। और मनु स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हो गईं।
Paris Olympics 2024 इसके बाद भारतीय निशानेबाज मनु भाकर दक्षिण कोरिया की निशानेबाज येजी किम से केवल 0.1 अंक से ही पीछे रही थी। इस फाइनल मुकाबले में येजी किम ने 221.8 के साथ अंतिम दो निशानेबाजों में जगह बनाई। इस बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में आठ में से छह निशानेबाज एशिया की थीं।
Paris Olympics 2024 रमिता और अर्जुन से पदक की आशा :-
Paris Olympics 2024 आज पेरिस ओलंपिक 2024 के मेडल राउंड के तीसरे दिन भारत को शूटिंग में दो और मेडल की उम्मीद लगी है। क्यूंकि निशानेबाजी में ही रविवार को भारत की रमिता ने इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
Paris Olympics 2024 इसी के साथ ही वो दूसरी भारतीय महिला बन गई थी जिन्होंने शूटिंग के फाइनल में जगह बनाई। उनसे पहले केवल मनु भाकर ने ही यह कारनामा किया था। आज रमिता के अलावा भारत को अर्जुन बबूता से भी पदक की उम्मीद लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: आज शूटिंग में रमिता से मेडल की आस,अर्जुन भी फाइनल खेलेंगे, ऐसा है 29 जुलाई का भारत के इवेंट का पूरा शेड्यूल