Racheal Nachula Paris Olympics 2024
जाम्बियाई स्ट्राइकर राचेल नचुला (Racheal Nachula) पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने देश के लिए इतिहास रच सकती हैं। महिला फुटबॉलर नचुला इससे पहले ओलंपिक में दूसरे खेल में जाम्बिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, लेकिन इस बार वह दूसरे खेल में अपना हाथ आजमाएंगी। यदि वह मौका मिलने पर एक मैच खेल लेती हैं, तो उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।
नचुला ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में भी लिया था हिस्सा

यह पहली बार नहीं है जब राचेल नचुला ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहीं हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने दौड़ में जाम्बिया का प्रतिनिधित्व किया था। बता दें कि, नचुला 16 साल पहले यानी 2008 के बीजिंग ओलंपिक में एथलेटिक्स ट्रैक पर महिलाओं की 400 मीटर रेस के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। हालांकि, वह पहली बार जाम्बिया के लिए ओलंपिक में फुटबॉल खेलती नजर आएंगी।
जाम्बियाई महिला फुटबॉल टीम की 4 वैकल्पिक खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं Racheal Nachula

जाम्बिया महिला फुटबॉल टीम के मुख्य कोच ब्रूस म्वापे ने नचुला को अपनी 18 खिलाड़ियों वाली टीम में से 4 खिलाड़ियों को वैकल्पिक रूप में चुना है। यदि कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या उसे किसी प्रकार की फिटनेस की समस्या होती है, तो वैकल्पिक खिलाड़ी उनकी जगह ले सकता है।
बता दें कि, राचेल नचुला 2017 से ही जाम्बिया की महिला फुटबॉल टीम का हिस्सा रहीं हैं, लेकिन वह टोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने से चूंक गई थी। हालांकि, इस बार उन्हें अपना सपना पूरा करने का मौका मिल सकता है।
राचेल नचुला की फुटबॉलर बनने की राह नहीं रही है आसान

जाम्बियाई फारवर्डर राचेल नचुला के लिए स्प्रिंटर से फुटबॉलर बनने की राह आसान नहीं रही है। एथलेटिक्स में सफलता और अच्छी आय ना मिल पाने के चलते उन्होंने फुटबॉलर बनने की राह चुनी और आज वह इतिहास रचने के करीब खड़ी हैं। यदि वह पेरिस ओलंपिक 2024 में जाम्बिया के लिए एक भी मैच खेल देती हैं, तो उनका नाम हिस्ट्री बुक में शामिल हो जाएगा।
नचुला ने ओलंपिक डॉट कॉम को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि, “जब दिसंबर 2023 में मेरी मां का निधन हुआ, तो यह आसान नहीं था। मैंने निश्चय किया कि मुझे कुछ करना ही होगा, फिर आय अर्जित करने की आवश्यकता के कारण मैं खेल में शामिल हो गई।”