पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर एक लकी विनर को एक लाख रूपए देंगे ऋषभ पंत, जानिए क्या है पूरा मामला

पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने एक लकी विनर को एक लाख रूपए देने की घोषणा की है।

Rishabh Pant will give one lakh rupees to a lucky winner if Neeraj Chopra wins gold medal in Paris Olympics 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में गुरूवार (08 अगस्त) को रात 11:55 से पूरे भारत की नजरें पुरुषों की जैवलिन थ्रो फाइनल इवेंट पर टिकी रहेंगी। इस इवेंट में भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भी हिस्सा ले रहे हैं, जिन्होंने क्वालिफाइंग राउंड में 89.34 मीटर की सबसे लम्बी थ्रो के साथ फाइनल में क्वालिफाई किया है। उनके गोल्ड मेडल जीतने पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक लकी विनर को एक लाख रूपए देने की घोषणा की है।

Neeraj Chopra Paris Olympics 2024
Neeraj_Chopra Paris_Olympics 2024/ © Olympics.com

बता दें कि, नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था और इसी के साथ वह भारत के लिए इस खेल में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे। पेरिस ओलंपिक में भी उनसे एक बार फिर गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद की जा रही है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने चोपड़ा के लिए भारत और पूरी दुनिया से समर्थन मांगा है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ऋषभ पंत ने बुधवार को अपने X अकाउंट पर बुधवार शाम को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर उनकी पोस्ट और कमेंट पर सबसे ज्यादा लाइक करने वाले यूजर को100089 (एक लाख नवासी हजार) रूपए देने का वादा किया है। इसके साथ ही पंत ने भारत सहित दुनिया भर से चोपड़ा के लिए समर्थन माँगा है।

Rishabh Pant will give one lakh rupees to a lucky winner if Neeraj Chopra wins gold medal in Paris Olympics 2024
Rishabh Pant/ © X (@RishabhPant17)
सम्बंधित खबरें

ऋषभ पंत ने बुधवार को अपने X हैंडल पर लिखा:

अगर कल नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतते हैं, तो मैं भाग्यशाली विजेता को 100089 रुपये का भुगतान करूंगा जो ट्वीट और कमेंट को सबसे अधिक लाइक करता है। और ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे बाकी टॉप 10 लोगों को फ्लाइट टिकट मिलेंगे। आइए मेरे भाई [नीरज चोपड़ा] के लिए भारत और दुनिया भर से समर्थन प्राप्त करें।

NEERAJ CHOPRA GOLD MEDAL TOKYO 2020
NEERAJ CHOPRA (TOKYO 2020)/ © Olympics.com

कब और कहाँ देखें नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो मुकाबला?

पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की जैवलिन थ्रो फाइनल इवेंट 08 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट को आप टीवी पर स्पोर्ट्स18 चैनल और ओटीटी पर जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More