15.5 करोड़ रूपए और सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, अरशद नदीम पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद हुए मालामाल

पेरिस ओलंपिक 2024 में अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने के बाद 15.5 करोड़ और पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देने की घोषणा हो चुकी है।

Arshad Nadeem Will Get PKR 15.5 Crores and Pakistan Highest Civilian Award After Winning Gold Medal in Paris Olympics 2024

पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arashad Nadeem) ने पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भाला फेंक के फाइनल में दो बार ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़कर गोल्ड मेडल जीता है और अपने देश का नाम गर्व से ऊँचा किया है। नदीम ने 92.97 मीटर दूर तक थ्रो करके पाकिस्तान को 32 साल में पहला ओलंपिक मेडल दिलाया।

Arshad Nadeem Will Get PKR 15.5 Crores and Pakistan Highest Civilian Award After Winning Gold Medal in Paris Olympics 2024
Arshad Nadeem After Winning Gold Medal in Paris Olympics 2024

नदीम की पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में ऐतिहासिक जीत के बाद उन्हें पाकिस्तान में कई अलग-अलग पुरस्कारों में सम्मानित किया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो, पाकिस्तान में कई मंत्रियों और चर्चित हस्तियों द्वारा उनके लिए कई नकद पुरस्कार और अभिनंदन की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। यहाँ हम अरशद नदीम के लिए पाकिस्तान में घोषित हो चुके पुरस्कारों और सम्मानों के बारे में बताने जा रहे हैं।

अरशद नदीम को अलग-अलग हस्तियों से मिलेगी 15.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपए की पुरस्कार राशि

Arshad Nadeem Will Get PKR 15.5 Crores and Pakistan Highest Civilian Award After Winning Gold Medal in Paris Olympics 2024
Arshad Nadeem in Paris Olympics 2024

अरशद नदीम (Arashad Nadeem) के ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने के बाद पाकिस्तान में अब तक अलग-अलग हस्तियों द्वारा 15.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (लगभग 4.5 करोड़ भारतीय रुपये) के पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है।

  • पाकिस्तानी समाचार एजेंसी डॉन के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब राज्य की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने नदीम के लिए 10 करोड़ पाकिस्तानी रूपए का इनाम घोषित किया है।
  • सिंध के मुख्यमंत्री द्वारा नदीम को 5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की राशि प्रदान की जाएगी, जिसमें कराची के मेयर मुर्तजा वहाब का भी नाम शामिल है।
  • पंजाब के गवर्नर सरदार सलीम हैदर खान ने नदीम को 20 लाख पाकिस्तानी रूपए का इनाम घोषित किया है।
  • सिंध के गवर्नर कामरान टेसोरी ने 10 लाख पाकिस्तानी रुपये की राशि देने की घोषणा की है।
  • चर्चित पाकिस्तानी गायक अली जफर ने नदीम को 10 लाख पाकिस्तानी रुपये देने की पुष्टि की है।
  • क्रिकेटर अहमद शहजाद ने भी अपने फाउंडेशन के माध्यम से 10 लाख पाकिस्तानी रूपए दने की घोषणा की है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More