Friday, August 15

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल से पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की। उन्होंने उन सभी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है कि इस बार भी वो सभी भारतीय खिलाड़ी इस ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। क्यूंकि इन सभी खिलाड़ियों का इस पेरिस ओलंपिक में प्रदर्शन सभी 140 करोड़ भारतीयों को काफी हौसला देगा।

PM Modi met the Indian players
image source : X

Paris Olympic 2024 आज जब पूरा देश भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व चैंपियन बनने के जश्न में डूबा हुआ था। ठीक उसी समय पीएम नरेंद्र मोदी पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल से मुलाकात कर रहे थे और उन सभी खिलाड़ियों का हौसला भी बढ़ा रहे थे। इस बार भारत पेरिस ओलंपिक के लिए अपने लगभग 120 खिलाड़ियों का दल भेज रहा है।

Paris Olympic 2024 इस बार भारत को अपने इस दल से टोक्यो में किये गए प्रदर्शन से भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। क्यूंकि भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 7 पदक जीते थे। इस पदकों में भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का जीता गया स्वर्ण पदक भी शामिल था।

Paris Olympic 2024 ओलंपिक खिलाड़ियों से मिलने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर तस्वीरें की सांझा :-

Paris Olympic 2024 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों के एक बड़े दाल से मुलाकात करने के बाद एक्स पर उन तस्वीरों को सांझा किया। उन्होंने इस बीच कहा कि, “मैंने पेरिस ओलंपिक में जा रहे हमारे भारतीय दल के सभी खिलाड़ियों से बातचीत की।

PM Modi met the Indian players
image source : X

Paris Olympic 2024 पीएम मोदी ने इस बीच कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे सभी खिलाड़ी इस बार भी अपना र्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और भारत देश को गौरवान्वित करेंगे। क्यूंकि इन सभी भारतीय खिलाड़ियों की यह जीवन यात्रा और सफलता इन 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीद को भी बांधे रखती है। मैं एक बार फिर से इन सभी भारतीय खिलाड़ियों के दाल को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

Paris Olympic 2024 पीएम मोदी ने की पीवी सिंधु से वर्चुअल बात :-

PM Modi virtual talk with PV Sindhu
image source : X

Paris Olympic 2024 जिस समय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों के दल से मुलाकात की तो उस समय भारतीय खिलाड़ियों के दल के साथ खेल मंत्री मनसुख मांडविया, खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी वहां पर मौजूद थीं। इसी बीच पीएम मोदी ने स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा , स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन और ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु से वर्चुअल बातचीत भी की।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के विक्ट्री परेड में दिए ये बड़े बयान

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version