Paris Paralympics 2024: जानिए पेरिस पैरालंपिक 2024 के पांचवें दिन 2 सितंबर को कैसा रहेगा भारत का शेड्यूल?

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में आज इन खेलों का पांचवां दिन है। इन खेलों में अभी तक भारत का अच्छा प्रदर्शन रहा है। तभी तो इन खेलों में आज भारत को पांचवें दिन करीब 10 मेडल मिल सकते हैं। अब तक इन खेलों में भारत के खाते में कुल 7 मेडल आ चुके हैं।

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) में आज इन खेलों का पांचवां दिन है। इन खेलों में अभी तक भारत का अच्छा प्रदर्शन रहा है। तभी तो इन खेलों में आज भारत को पांचवें दिन करीब 10 मेडल मिल सकते हैं। अब तक इन खेलों में भारत के खाते में कुल 7 मेडल आ चुके हैं। इस बार के पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) के खेल भारत के लिए काफी अच्छे गुजर रहे है।

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में आज पहले दिन इन 7 खेलों में चुनौती पेश करेगा भारत, देखें आज का पूरा शेड्यूल
image source : X

अभी तक इन खेलों को शुरू हुए 4 दिन बीत चुके है और भारत के खाते में कुल 7 मेडल अब तक आ चुके है। इन 7 मेडलों में 1 गोल्ड 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं। लेकिन इससे पहले हुए टोक्यो पैरालंपिक 2020 के खेलों में कुल 19 मेडल अपने नाम किए थे। लेकिन इस बार भारत के इन सभी एथलीटों से पूरी उम्मीद है कि वो इन पदकों की संख्या को उससे कहीं ज्यादा करेंगे।

Sumit Antil
image source : X

वहीं आज इन पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) के खेलों के पांचवें दिन भारत की झोली में करीब 10 मेडल और आ सकते है। इन खेलों में आज भारत को पैरा बैडमिंटन, पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग और पैरा आर्चरी में मेडल मिल सकते हैं। क्यूंकि आज ये भारतीय एथलीट अपने मेडल मुकाबले / या फाइनल मुकाबला खेलेंगे। जबकि कई भारतीय एथलीट आज मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई करने की तरफ देंखेंगे।

Paris Paralympics 2024 में 02 सितंबर को भारत का शेड्यूल :-

पैरा बैडमिंटन :-

दोपहर 12 बजे से: मिश्रित युगल एसएच6 कांस्य पदक मैच में नित्या श्री सिवान/शिवराजन सोलाईमलाई बनाम सुभान/मर्लिना (इंडोनेशिया)

11.50 बजे: महिला एकल एसएच6 कांस्य पदक मैच में नित्या श्री सिवान बनाम रीना मार्लिना (इंडोनेशिया)

3.30 बजे: पुरुष एकल SL3 स्वर्ण पदक मैच में नितेश कुमार बनाम डैनियल बेथेल (ग्रेट ब्रिटेन)

9.40 बजे: पुरुष एकल एसएल4 स्वर्ण पदक मैच में सुहास यतिराज बनाम लुकास मजूर (फ्रांस)

Suhas LY
image source : X

9.40 बजे: पुरुष एकल एसएल4 कांस्य पदक मैच में सुकांत कदम बनाम फेडी सेतियावान (इंडोनेशिया)

टाइमिंग तय होना बाकी: महिला एकल एसयू5 कांस्य और/या स्वर्ण पदक मैच में थुलासिमथी मुरुगेसन/मनीषा रामदास

पैरा एथलेटिक्स :-

1.30 बजे: योगेश कथूनिया पुरुष डिस्कस थ्रो F56 फाइनल में

yogesh-kathuniya
image source : X

10.30 बजे: पुरुषों की भाला फेंक F64 फाइनल में सुमित अंतिल, संदीप और संदीप सरगर

10.34 बजे: कंचन लखानी महिला डिस्कस थ्रो F53 फाइनल में

11.50 बजे: दीप्ति जीवनजी महिलाओं की 400 मीटर टी20 राउंड 1 में

पैरा शूटिंग :-

12.30 बजे: निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 क्वालिफिकेशन प्रिसिजन राउंड में

4.30 बजे: निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिक्स्ड 25 मीटर पिस्टल एसएच1 क्वालिफिकेशन रैपिड राउंड में

8.15 बजे: निहाल सिंह और अमीर भट पी3 मिश्रित 25 मीटर पिस्टल एसएच1 फाइनल में (अगर क्वालिफाई किया)

पैरा आर्चरी :-

8.40 बजे: राकेश कुमार और शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन क्वार्टर फाइनल में

Sheetal Devi
image source : X

9.40 बजे: राकेश कुमार और शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन सेमीफाइनल में (अगर क्वालिफाई किया)

10.35 बजे: राकेश कुमार और शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन कांस्य पदक मैच में (अगर क्वालिफाई किया)

10.55 बजे: राकेश कुमार और शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन स्वर्ण पदक मैच में (अगर क्वालिफाई किया).

ये भी पढ़ें: जानिए उन 6 खिलाड़ियों के बारे में जिनके नाम लॉर्ड्स मैदान पर शतक के साथ टेस्ट में 10 विकेट भी है, अब इस लिस्ट में शामिल हुए गस एटकिंसन

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More