Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में आज पहले दिन इन 7 खेलों में चुनौती पेश करेगा भारत, देखें आज का पूरा शेड्यूल

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों की आज से शुरुआत हो चुकी है। इन खेलों में पहले दिन भारतीय एथलीट कुल 7 स्पर्धा में अपनी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। इस बार पहले ही दिन आईएएश अधिकारी एलवाई सुहास भी अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024) खेलों की आज से शुरुआत हो चुकी है। इन खेलों में पहले दिन भारतीय एथलीट कुल 7 स्पर्धा में अपनी चुनौती पेश करते हुए नजर आएंगे। इस बार पेरिस पैरालंपिक 2024 (Paris Paralympics 2024)खेलों में भारत की शुरुआत बैडमिंटन की स्पर्धा से होगी। इस बार इन खेलों में भारत की तरफ से शिवराजन सोलाईमलाई, नित्या, सिवन, थुलिसमिति मुरुगेसन, कुमार नितेश, एलवाई सुहास, पलक कोहली, मनदीप कौर, मानसी जोशी और सुकांत कदम मैदान में उतरने वाले है।

indian team
image source : X

इसके अलावा पिछली बार हुए टोक्यो पैरालंपिक-2020 के कांस्य पदक विजेता हरविंदर सिंह पुरुषों की रिकर्व रैंकिंग राउंड और सरिता व शीतल देवी की जोड़ी महिला कंपाउंड ओपन वर्ग में खेलते हुए भी दिखाई देने वाले है। वहीं इनके अलावा तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, शूटिंग, साइकिलिंग और तीरंदाजी में भी भारतीय एथलीट्स मेडल जीतने के लिए मैदान पर उतरने वाले है।

LY Suhas
image source : X

पिछली बार हुए टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत ने 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 19 मेडल जीते थे और अंक तालिका में 24वां स्थान हासिल किया था। वहीं इस बार इन सभी भारतीय एथलीट से उम्मीद जताई जा रही है कि भारत पैरालंपिक के इतिहास में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला है। क्यूंकि भारत ने इस बार इन पैरालंपिक खेलों में भाग लेने के लिए अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजा है।

Harvinder Singh
image source : X

Paris Paralympics 2024 नीरज चोपड़ा ने दी भारतीय दल को शुभकामनाएं :-

Neeraj Chopra: जानिए ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का गोल्डन ब्वॉय बनने तक का सफर, मेडल और उपलब्धियां, देखें पूरी डिटेल्स
image source : X

पेरिस ओलंपिक 2024 के रजत पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा ने भी पैरालंपिक में गए भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा नीरज चोपड़ा ने कहा है कि पेरिस में आज से शुरू होने वाले पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले सभी अविश्वसनीय भारतीय एथलीटों को मेरी शुभकामनाएं। हमें प्रेरणा देते रहें।’

Paris Paralympics 2024 भारत का आज का पूरा शेड्यूल :-

पैरा बैडमिंटन :-

मिश्रित युगल ग्रुप स्‍टेज – दोपहर 12:00 बजे
पुरुष एकल ग्रुप स्‍टेज – दोपहर 12:00 बजे
महिला एकल ग्रुप स्‍टेज – दोपहर 12:00 बजे

पैरा तैराकी :-
पुरुषों की 50 मीटर फ़्रीस्टाइल S10 – दोपहर 1:00 बजे से

पैरा टेबल टेनिस :-
विमंस डबल्‍स – दोपहर 1:30 बजे से
मेंस डबल्‍स – दोपहर 1:30 बजे से
मिश्रित डबल्‍स – दोपहर 1:30 बजे से

पैरा तायक्वोंडो :-
महिला K44-47 किग्रा – दोपहर 1:30 बजे से

पैरा शूटिंग :-
विमंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – दोपहर 2:30 बजे
मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – शाम 4:00 बजे
मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – शाम 5:45 बजे

पैरा साइक्लिंग :-
विमंस सी1-3 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफाइंग – शाम 4:25 बजे

पैरा तीरंदाजी :-
विमंस व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड – शाम 4:30 बजे
मेंस व्यक्तिगत रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड – शाम 4:30 बजे
मेंस व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड – रात 8:30 बजे
विमंस व्यक्तिगत रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड – रात 8:30 बजे

ये भी पढ़ें: पेरिस पैरालंपिक का हुआ शानदार आगाज, भारत समेत 167 देशों ने लिया हिस्सा, भारतीय दल के ध्वजवाहक बने सुमित-भाग्यश्री

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More