Archery: भारतीय जूनियर कंपाउंड तीरंदाजों ने एशिया कप के दूसरे चरण में अपना दबदबा कायम रखते हुए पुरुष तथा महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस बार महिलाओं के व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण और रजत पदक पक्का है। क्योंकि शीर्ष वरीयता प्राप्त शानमुखी नागा साई बुड्डे और दूसरी वरीयता प्राप्त तेजल साल्वे भारतीय खिलाड़ियों के बीच होने वाले फाइनल में आपस में खेलने वाली हैं।
भारतीय जूनियर कंपाउंड तीरंदाजों का कमाल :-
भारतीय जूनियर कंपाउंड तीरंदाजों ने एशिया कप के दूसरे चरण में अपना दबदबा कायम रखते हुए पुरुष तथा महिला व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस बार पुरुषों के वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त कुशल दलाल ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश के हिमू बछार पर 147-143 से जीत दर्ज करके पुरुषों के व्यक्तिगत कंपाउंड फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है।

इसके चलते हुए भारत के लिए कम से कम रजत पदक तो पक्का हो गया है। वहीं इससे पहले दलाल ने क्वालीफिकेशन दौर में कुल 714 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। इसके अलावा भारत के 10वें वरीय सचिन चेची सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जोशुआ माचोन से हार गए और कांस्य पदक के लिए उनका सामना बछार से होने वाला है।

जबकि महिलाओं के व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण और रजत पदक पक्का है। क्यूंकि शीर्ष वरीयता प्राप्त शानमुखी नागा साई बुड्डे और दूसरी वरीयता प्राप्त तेजल साल्वे भारतीय खिलाड़ियों के बीच होने वाले फाइनल में आपसे में खेलने वाली हैं। इससे पहले शानमुखी ने क्वालीफिकेशन में कुल 706 अंक हासिल किए थे।

इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल मैच में इंडोनेशिया की युरिके नीना बोनिता परेरा को 145-139 से हरा दिया। जबकि अपने क्वालीफिकेशन में 700 अंक हासिल करने वाली भारत की तेजल ने मलेशिया की फतिन नूरफतेह मैट सालेह को 147-142 से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह को पक्का किया।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।