Asian Championship selection trials announced WFI : भारतीय कुश्ती महासंघ ने खेल मंत्रालय से निलंबन वापस होने पर पहले चयन ट्रायल की तारीख को घोषित कर दिया है। इस बार यह पहला चयन ट्रायल डब्ल्यूएफआई के नए प्रशासन की देखरेख में होने वाला है। क्यूंकि डब्ल्यूएफआई के नए पदाधिकारियों को चुनने के लिए 21 दिसंबर 2023 को चुनाव होने के तीन दिन बाद खेल मंत्रालय ने इसे निलंबित कर दिया गया था।

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने खेल मंत्रालय से निलंबन वापस होने और राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के रूप में स्थिति बहाल होने के बाद अब एक बड़ा फैसला लिया है। इस बीच डब्ल्यूएफआई ने एशियाई चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल की तारीख घोषित कर दी है। इस बार यह ट्रायल 15 मार्च को दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर में किए जाएंगे।
नई समिति की देखरेख में होगा पहला ट्रायल :-

इस बार यह पहला चयन ट्रायल डब्ल्यूएफआई के नए प्रशासन की देखरेख में होने वाला है। क्यूंकि डब्ल्यूएफआई के नए पदाधिकारियों को चुनने के लिए 21 दिसंबर 2023 को चुनाव होने के तीन दिन बाद खेल मंत्रालय ने इसको निलंबित कर दिया गया था। इस बार एशियाई चैंपियनशिप 25 से 30 मार्च के बीच जॉर्डन के अम्मान में आयोजित होने वाली है। तभी तो अब इसमें भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों का चयन करने के लिए ही ट्रायल्स किए जा रहे हैं।
इस बार वजन में दी जाएगी दो किलो की छूट :-
डब्ल्यूएफआई के परिपत्र के अनुसार सभी श्रेणियों पुरुषों की फ्रीस्टाइल, महिलाओं की कुश्ती और ग्रीको रोमन वर्ग के लिए वजन ट्रायल्स के दिन ही होंगे। इसमें सभी प्रतिभागियों को वजन में दो किलो की छूट दी जाने वाली है। इससे पहले मंगलवार को ही खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई का निलंबन हटा दिया था। इसके चलते हुए अब प्रतियोगिताओं में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया है।
किस वजह से लगा था निलंबन :-
भारत के खेल मंत्रालय ने संजय सिंह की अगुआई वाली डब्ल्यूएफआई की कार्यकारी समिति पर खेल संहिता के उल्लंघन के आरोप के चलते निलंबन लगाया था। इसके बाद कुश्ती की वैश्विक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने भी पिछले साल संजय सिंह की अगुआई वाली डब्ल्यूएफआई से निलंबन हटा दिया था।

इसके बाद फिर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भारत में कुश्ती का दैनिक कार्य देख रही भूपेंद्र सिंह बाजवा के नेतृत्व वाले तदर्थ समिति को भंग करने का निर्णय लिया था। इसके चलते हुए तब डब्ल्यूएफआई की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष संजय सिंह को भले ही यूडब्ल्यूडब्ल्यू और आईओए से राहत मिल गई थी। इसके बाद अब उनको केंद्र सरकार से राहत मिलने का इंतजार था जो अब जाकर पूरा हो गया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।