Asian Games 2025: एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 27 मई यानी आज से दक्षिण कोरिया में होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 59 सदस्यीय भारतीय टीम वहां पर पहुंच चुका हैं। इसके अलावा इस बार प्रतियोगिता में मेरठ की तरफ से तीन महिला एथलीट भी भाग ले रही हैं।
पारुल-रूपल और अन्नू रानी करेंगी कमाल :-

इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से 3000 मीटर स्टीपल चेज में पारुल चौधरी, 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस में रूपल और भाला फेंक में अन्नू रानी हिस्सा लेने जा रही हैं। ये तीनों महिला एथलीट उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं। तभी तो इस प्रतियोगिता को लेकर रूपल और अन्नू साउथ कोरिया पहुंच चुकी हैं। वहीं इस बार इन तीनों ही महिला एथलीटों से सभी देशवासियों को पदक की भी उम्मीद रहेगी।

इस बीच हम अगर पारुल की बात करें तो उन्होंने अभी हाल ही में दोहा में आयोजित डायमंड लीग में 3000 मीटर स्टीपल चेज में नेशनल रिकार्ड भी बनाया था। इसके अलावा अगर हम इन तीनों भारतीय महिला एथलीट की बात करें तो उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से हमेशा देश का नाम रोशन भी किया है। क्यूंकि भारत की महिला एथलीट अन्नू रानी और पारूल चौधरी ने साल 2023 के एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर अपने क्षेत्र मेरठ समेत पूरे देश का नाम रोशन किया था। तभी तो अब एक बार फिर से एशियाई खेलों में इन तीनों पर पदक लाने की जिम्मेदारी भी रहेगी।

इसके अलावा अन्य भारतीय महिला एथलीट रूपल चौधरी की बात करें तो वह भी कई नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने देश भारत का नाम रोशन कर चुकी हैं। क्यूंकि उन्होंने अभी हाल ही में कोच्चि में चल रहे नेशनल गेम्स में भी 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। जबकि अनु रानी ने भी भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने क्षेत्र मेरठ का नाम रोशन किया था।

आइए इन तीनों महिला एथलीटों की उपलब्धियों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. पारुल चौधरी :-
-स्वर्ण पदक –प्रथम स्थान 2023 एशियन गेम्स 5000 मी.
-रजत पदक –दूसरा स्थान 2023 एशियन गेम्स 3000 मीटर स्टीपलचेज
-स्वर्ण पदक- एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 बैंकाक
-कांस्य पदक-एशियन चैंपियनशिप 2018 बैंकाक
-अर्जुन अवॉर्ड-2023
-रानी लक्ष्मीबाई अवॉर्ड-2023
-2024 ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग
2. अन्नू रानी :-
-2023- एशियन गेम्स में 62.92 मीटर दूरी तय कर स्वर्ण पदक जीता
-2021 – टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग।
-2024 ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग
-2022- बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक
-2019 – वर्ल्ड चैंपियनशिप में फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला का रिकॉर्ड।
-2019 – एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक।
-2017 – एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक।
-2016 – साउथ एशियन गेम्स में रजत पदक।
-2014 – एशियन गेम्स में कांस्य पदक।
3. रूपल चौधरी :-
-2022 में विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4×400 मीटर रिले में रजत पदक और 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता था।
-विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय
-राष्ट्रीय अंडर-20 फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक
-जापान में एशियाई रिले चैंपियनशिप में रजत पदक
-28 फेडरेशन कप 2025 में स्वर्ण पदक
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।