Asian Wrestling Championship In Sunil Kumar won bronze medal: एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने कांस्य पदक जीत लिया है। इस मैच में उन्होंने चीन के जियाजिन हुआंग को हराया। वहीं इससे पहले भारतीय पहलवान सुनील कुमार सेमीफाइनल में हार गए थे। इसके बाद उनको कांस्य पदक के लिए मैच खेलना पड़ा है।
सुनील कुमार ने जीता कांस्य पदक :-

भारतीय पहलवान सुनील कुमार ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत लिया है। इस टूर्नामेंट में वह 87 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में खेल रहे हैं। इस कांस्य पदक के मैच में उन्होंने चीन के जियाजिन हुआंग को हराया है। वहीं इससे पहले ही वह इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में अपना मैच हार गए थे। इसके बाद उनको कांस्य पदक के लिए मैच खेलना पड़ा है।
सेमीफाइनल में ईरानी पहलवान से हारे थे सुनील :-
इस बार एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान सुनील कुमार अपना पुराना जादू बिखेरने में नाकाम रहे हैं। क्यूंकि इससे पहले उन्होंने साल 2019 में यहां पर खेलते हुए रजत पदक जीता था। लेकिन इस बार वह ऐसा नहीं कर पाए हैं।

इस बार भारतीय पहलवान ने क्वार्टर फाइनल में तजाकिस्तान के सुखरोब अब्दुलखाएव को 10-1 से हराया था। इसके सेकेंड पीरियड में उन्होंने सभी अंक हासिल किए थे। लेकिन इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ईरान के यासिन याजदी के खिलाफ सुनील को 1-3 से अपना मैच हारना पड़ा था। इसके चलते हुए वह फाइनल में अपनी जगह बनाने से चूक गए थे।
चैंपियनशिप में अन्य मैचों के नतीजे :-
इसके अलावा इस टूर्नामेंट में 77 किग्रा वर्ग का क्वालिफिकेशन बाउट जीतने वाले पहलवान सागर ठकरान क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन के आमरो सादेह से 10-0 से अपना मैच हार गए। वहीं इस तरह से सादेह सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाए। इसके बाद इस हार के बाद सागर को अपने प्रतिद्वंद्वी के सेमीफाइनल मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। जबकि टूर्नामेंट के अन्य मैचों में उमेश (63 किग्रा) क्वालिफिकेशन में हार गए हैं। वहीं नितिन (55 किग्रा) और प्रेम (130 किग्रा) भी क्वालिफिकेशन दौर से बाहर हो गए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।