Chess: फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंडस्लैम के दो बाजियों के क्वार्टर फाइनल में भारतीय (Chess) ग्रैंडमास्टर डी गुकेश का सामना फाबियानो करुआना से होने वाला है। इस टूर्नामेंट के अंतिम आठ में रहकर अलीरेजा फिरोजा ने अपने प्रतिद्वंद्वी के रूप में जर्मनी के विन्सेंट केमर को चुना है। जबकि सिंदारोव ने अमेरिका के हिकारू नाकामुरा को चुनकर सभी को हैरानी में डाल दिया है। वहीं भारतीय (Chess) ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को फाबियानो करुआना से मैच खेलना है।

भारत के शतरंज (Chess) ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियन डी गुकेश ने इस फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंडस्लैम के अंतिम आठ में रहकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इन दो बाजियों के (Chess) क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय दिग्गज का सामना फाबियानो करुआना से होने वाला है। क्यूंकि इस अमेरिकी दिग्गज ने अपने मुकाबले के लिए भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को चुना है। इससे पहले गुकेश ने 10 प्रतिभागियों के बीच आठवें स्थान पर रहते हुए नॉकआउट चरण में अपनी जगह बनाई थी।
Chess नॉकआउट में पहुंचने से फेदोसेव-अरोनियन रहे नाकाम :-
फ्रीस्टाइल शतरंज (Chess) ग्रैंडस्लैम में खेलते हुए स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेदोसेव और अमेरिका के लेवोन अरोनियन नॉकआउट में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए। क्यूंकि रेपिड शतरंज नियमों के तहत खेले गए राउंड रोबिन चरण के बाद फेदोसेव और अरोनियन अंतिम दो स्थान पर रहे थे। इस बार फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी अलीरेजा फिरोजा ने अंतिम दौर में शीर्ष पर चल रहे उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव को हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था।

फ्रीस्टाइल शतरंज (Chess) ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार राउंड रोबिन के बाद शीर्ष तीन खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल में अपने विरोधियों को तय करने का अधिकार होता है। तब फ्रांस के दिग्गज फिरोजा ने अंतिम आठ में अपने प्रतिद्वंद्वी के रूप में जर्मनी के विन्सेंट केमर को चुना है। जबकि सिंदारोव ने अपने मैच के लिए अमेरिका के हिकारू नाकामुरा को चुनकर सभी को हैरानी में डाल दिया है। इसके अलावा फाबियानो करुआना ने भारतीय (Chess) ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को चुना है।
अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में भिड़ेंगे कार्लसन-अब्दुसत्तोरोव :-
फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में एक अन्य (Chess) क्वार्टर फाइनल मैच नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के बीच खेला जाएगा। वहीं यह नॉकआउट एक अलग प्रारूप होगा और क्लासिकल शतरंज नियमों के तहत खेला जाने वाला है। क्यूंकि (Chess) खेल के इस प्रारूप में बाजी की शुरुआत से ठीक पहले मोहरों की स्थिति बदल दी जाती है। इसमें बाजी शुरू करने के कौशल के बजाय वास्तविक शतरंज कौशल की परीक्षा होती है।

इसके अलावा इस खेल में मोहरों को रखने के 960 अलग-अलग तरीके हैं। तभी तो यह प्रारूप अब तक शतरंज 960 के नाम से भी काफी लोकप्रिय है। इस बार प्रत्येक नॉकआउट में दो बाजियां खेली जाएंगी। वहीं अगर दोनों बाजियां टाई रहती हैं तो तब इसके विजेता को चुनने के लिए कम अवधि की बाजियां खेली जाएंगी। इस साल अभी तक कुल पांच टूर्नामेंटों की घोषणा की जा चुकी है। इनमें शीर्ष तीन पर रहने वाले खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त बोनस है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।