Chess Olympiad 2024: शतरंज ओलिंपियाड में डी गुकेश ने चीन के वेई यी को दी करारी शिकस्त, भारत शीर्ष पर कायम

Chess Olympiad 2024: डी गुकेश अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए 18 सितंबर को हुए छठे राउंड के मुकाबले में चीन के खिलाड़ी वेई यी 2.5–1.5 के अंतर से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा।

Chess Olympiad 2024: D Gukesh Gives a Crushing Defeat To Wei Yi Of China In Chess Olympiad, India Remains On Top

Chess Olympiad 2024: शतरंज ओलिंपियाड के 45वें संस्करण का आयोजन पहली बार आधिकारिक तौर पर हंगरी इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले हंगरी ने साल 1926 में दूसरे अनौपचारिक शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी की थी। इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से डी गुकेश और आर प्रज्ञानंद को जगह मिली थी।

डी गुकेश अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए 18 सितंबर को हुए छठे राउंड के मुकाबले में चीन के खिलाड़ी वेई यी 2.5–1.5 के अंतर से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा। 45 वें विश्व शतरंज ओलंपियाड के छठे राउंड में भी भारत का विजयरथ अनवरत जारी रहा है और भारत ने महिला और पुरुष दोनों ही वर्गो में खुद को बेहतर टीम साबित करते हुए एकल बढ़त बना ली है। छठे राउंड में भारत की पुरुष टीम ने मेजबान हंगरी को तो वहीं महिला टीम ने आर्मेनिया को शिकस्त दी।

45 में शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम की लगातार सातवीं जीत

Chess Olympiad 2024: D Gukesh Gives a Crushing Defeat To Wei Yi Of China In Chess Olympiad, India Remains On Top
Chess Olympiad 2024: D Gukesh Gives a Crushing Defeat To Wei Yi Of China In Chess Olympiad, India Remains On Top / getty image

भारतीय पुरुष और महिला शतरंज टीमों ने 45 साल में विश्व शतरंज ओलंपियाड के छठे दौर में अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है। भारत की तरफ से अर्जुन इरिगेसी और विद्युत गुजराती की महत्वपूर्ण जीत ने भारतीय पुरुष टीम को हंगरी के खिलाफ तीन एक से जीत दिलाई, जबकि महिला टीम ने दिव्या देशमुख की जीत के दम पर आर्मेनिया पर 2.5 1.5 से जीत दर्ज की।  उनके अलावा डी गुकेश ने चीनी खिलाड़ी वी यि को 2.5–1.5 से हराकर भारत को शीर्ष स्थान दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

अर्जुन की लगातार छठी जीत

सम्बंधित खबरें
Chess Olympiad 2024: D Gukesh Gives a Crushing Defeat To Wei Yi Of China In Chess Olympiad, India Remains On Top
Chess Olympiad 2024: D Gukesh Gives a Crushing Defeat To Wei Yi Of China In Chess Olympiad, India Remains On Top / Getty Image

विश्व के नंबर चार ग्रैंडमास्टर अर्जुन इरिगेसी ने छठे दौर में तीसरे बोर्ड पर हंगरी के सजूगिरोव को मात देकर अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ अर्जुन का ओलंपियाड में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना हुआ है और वह 2791 की हाईरेटिंग स्कोर तक भी पहुंच चुके हैं।

Chess Olympiad 2024: D Gukesh Gives a Crushing Defeat To Wei Yi Of China In Chess Olympiad, India Remains On Top
Chess Olympiad 2024: D Gukesh Gives a Crushing Defeat To Wei Yi Of China In Chess Olympiad, India Remains On Top / getty image

अर्जुन के अलावा चौथा बोर्ड पर विद्युत गुजराती ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बेंजामिन ग्लादूरा को हराकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की। चीन के खिलाफ मैच से पहले दी मुकेश ने हंगरी के शीर्ष खिलाड़ी रिचर्ड रायपार्ड के खिलाफ ड्रा मुकाबला खेला और उसके बाद दूसरे बोर्ड पर प्रज्ञानंद ने भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दिग्गज खिलाड़ी पीटर लेको को हराकर भारत को जबरजस्त 12 अंको की बढ़त दिलाई।

महिला टीम की शानदार जीत

Chess Olympiad 2024: D Gukesh Gives a Crushing Defeat To Wei Yi Of China In Chess Olympiad, India Remains On Top
Chess Olympiad 2024: D Gukesh Gives a Crushing Defeat To Wei Yi Of China In Chess Olympiad, India Remains On Top / Getty Image

Chess Olympiad 2024: महिला टीम ने आर्मेनिया के खिलाफ 2.5 1.5 से शानदार जीत दर्ज की। तीसरी बोर्ड पर दिव्या देशमुख ने आर्मेनिया की शीर्ष ग्रैंड मास्टर एलिना डैनी एलियन को हराकर भारतीय टीम के लिए निर्णायक जीत हासिल की। बता दें कि, दिव्या अब 2491 लाइव रेटिंग के साथ अपने करियर में पहली बार टॉप 10 में शामिल होने के बेहद करीब पहुंच गई है, तो वहीं डी हरिका, आर वैशाली और तानिया सचदेव के मुकाबले ड्रा रहे। इस जीत के बाद महिला वर्ग में भी भारतीय टीम 12 अंकों के बढ़त के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ें:- South Africa Team In ODI: दक्षिण अफ्रीका टीम के नाम वनडे में जुड़ा एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, बनाया अपना संयुक्त 7वां Lowest स्कोर

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More