Chess: उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर याकुबोएव धार्मिक कारणों के चलते हुए भारत की स्टार शतरंज (Chess) महिला खिलाड़ी आर वैशाली से हाथ नहीं मिलाया था। लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए उनसे माफ़ी भी मांगी थी। टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के बाद उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर याकुबोएव ने भारत की आर वैशाली से हाथ नहीं मिलाया था।

जिसको लेकर अब बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। तब याकुबोएव ने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए भारतीय महिला (Chess) ग्रैंडमास्टर वैशाली से हाथ मिलाने से इन्कार कर दिया था। वहीं इसका वीडियो वायरल होने के बाद काफी बड़ा विवाद भी खड़ा हो गया था। लेकिन बाद में फिर उन्होंने वैशाली से माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा वैशाली का अपमान करना नहीं था, बल्कि धार्मिक कारणों के चलते उन्होंने ऐसा किया था।
Chess हाथ नहीं मिलाने पर नाराज हुई वैशाली :-
इसके बाद चेसबेस इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में वैशाली को याकुबोएव के खिलाफ (Chess) चौथे दौर की बाजी की शुरुआत से पहले अपना हाथ बढ़ाते हुए देखा जा सकता है।

लेकिन तब उज्बेकिस्तान का (Chess) खिलाड़ी बिना हाथ मिलाए बैठ गया। जिसके चलते हुए भारतीय (Chess) खिलाड़ी नाराज दिंखी। इस मुकाबले में वैशाली ने याकुबोएव को हरा दिया। जिसके चलते हुए चैलेंजर वर्ग में आठवें दौर के बाद फिलहाल याकुबोएव के तीन अंक हैं।
याकुबोएव ने सोशल मीडिया पर दिया स्पष्टीकरण :-
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद याकुबोएव ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए माफी मांगी। तब उन्होंने कहा कि वह वैशाली और उनके छोटे भाई आर प्रज्ञानंद का काफी सम्मान करते हैं। लेकिन मैं धार्मिक कारणों के चलते अन्य महिला को नहीं छू सकता हूं।

इस बीच उन्होंने अपने काफी लंबे पोस्ट में आगे लिखा कि मैं वैशाली (Chess) के साथ अपनी बाजी के दौरान पैदा हुई स्थिति को स्पष्ट करना चाहता हूं। वहीं महिलाओं और भारतीय शतरंज खिलाड़ियों के प्रति पूरे सम्मान के साथ मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं धार्मिक कारणों से अन्य महिलाओं को नहीं छूता हूं।

तभी तो मैं वैशाली और उनके भाई का भारत के सबसे मजबूत शतरंज (Chess) खिलाड़ियों के रूप में सम्मान करता हूं। इस बीच अगर मैंने अपने व्यवहार से उनको नाराज किया है तो मैं माफी मांगता हूं। इसके आगे उन्होंने लिखा कि मेरे पास कुछ और अतिरिक्त स्पष्टीकरण भी हैं। क्यूंकि शतरंज (Chess) हराम नहीं है। इस बीच मैं वही करता हूं जो मुझे करना चाहिए।

इसके अलावा मैं दूसरों से विपरीत लिंग के लोगों से हाथ नहीं मिलाने या महिलाओं से हिजाब या बुर्का पहनने के लिए नहीं कहता हूं। यह उनका काम है कि वे क्या करते हैं। वहीं भारत की वैशाली ने इसके बाद फिर उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को हराने के बाद अपना हाथ आगे नहीं बढ़ाया था। इसके बाद भारतीय महिला खिलाड़ी के अभी आठ दौर के बाद चार अंक हैं। जबकि इस प्रतियोगिता में पांच और दौर खेले जाने बाकी हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।