Norway Chess: अमेरिका के ग्रैंड मास्टर हिकारू नाकामुरा ने विश्व चैंपियन डी गुकेश को नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के आठवें दौर में हरा दिया है। जबकि भारत के अन्य स्टार चेस खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने भी अपने आठवें दौर के अहम मुकाबले में सफेद मोहरों से खेल रहे नॉर्वे शतरंज के पूर्व चैंपियन कारुआना को ‘टाइम’ प्रारूप में हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली है।
हिकारू नाकामुरा से हारे गुकेश :-
अमेरिका के ग्रैंड मास्टर हिकारू नाकामुरा ने विश्व चैंपियन डी गुकेश को आठवें दौर के अहम मुकाबले में हरा दिया है। इससे उन्होंने गुकेश की क्लासिकल प्रारूप में लगातार जीत का सिलसिला भी तोड़ दिया है। इसके चलते नाकामुरा ने पूरे तीन अंक हासिल कर लिए हैं। इसके अलावा अर्जुन एरिगैसी ने भी इसी टूर्नामेंट में फैबियानो कारुआना को हराकर फिर से खिताबी दौड़ में वापसी कर ली है।

इस टूर्नामेंट में खेलते हुए अपने शुरुआती मुकाबलों में पिछड़ने के बाद गुकेश ने टूर्नामेंट में अपनी लय को हासिल करते हुए शानदार वापसी की थी। क्यूंकि उन्होंने इस टूर्नामेंट के छठे और सातवें दौर में मैग्नस कार्लसन और एरिगैसी पर जीत दर्ज की थी। लेकिन इसके बाद वह अपने आठवें दौर में नाकामुरा को चार घंटे तक चले मैच में ज्यादा परेशान नहीं कर पाए। इसके चलते हुए इस अमेरिकी खिलाड़ी ने क्लासिकल प्रारूप में जीत के साथ पूरे तीन अंक हासिल कर लिए।
एरिगैसी ने दी कारुआना को मात :-
भारत के अन्य स्टार चेस खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी ने भी अपने आठवें दौर के अहम मुकाबले में सफेद मोहरों से खेल रहे नॉर्वे शतरंज के पूर्व चैंपियन कारुआना को ‘टाइम’ प्रारूप में हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली है। इसके चलते हुए उन्होंने टूर्नामेंट की खिताबी जीत में भी अपनी वापसी कर ली है।

इसके बाद अब इस टूर्नामेंट में दो दौर और बचे हुए हैं। इस टूर्नामेंट में डी गुकेश 11.5 अंकों के साथ नाकामुरा के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। लेकिन अर्जुन एरिगैसी से हारने के बाद भी कारुआना (12.5) अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। जबकि आर्मागेडन टाई-ब्रेक में चीन के वेई यी से हारने वाले कार्लसन 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा भारत के अर्जुन एरिगैसी 10.5 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।