D Gukesh: आगामी नॉर्वे शतरंज 2025 में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन 18 वर्षीय गुकेश डोमाराजू (D Gukesh) से मैग्नस कार्लसन भिड़ने वाले है। इस समय शतरंज की दुनिया एक असाधारण लड़ाई के लिए तैयार हो रही है। क्यूंकि दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाने वाले नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन आगामी नॉर्वे शतरंज 2025 में इस खेल इतिहास में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन 18 वर्षीय गुकेश डोमाराजू (D Gukesh) से भिड़ने वाले है।
D Gukesh ने जीता विश्व चैम्पियनशिप का खिताब :-
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने पिछले सप्ताह सिंगापुर में 14 गेम के मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हरा कर विश्व चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया था। वहीं साल 2025 में 26 मई से 6 जून तक स्टावेंजर में होने वाला यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट कार्लसन और नए चैंपियन (D Gukesh) के बीच शतरंज के इतिहास में सबसे अधिक प्रतीक्षित मुकाबलों में से एक होने वाला है।

इससे पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर (D Gukesh) ने इस साल उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। इस साल खेलते हुए उन्होंने टाटा स्टील मास्टर्स जीतकर, शतरंज ओलंपियाड में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था। इसी साल वह कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के सबसे कम उम्र के विजेता भी बने है। वहीं आखिर में उन्होंने अभी पिछले सप्ताह विश्व चैम्पियनशिप का खिताब भी जीता।

अभी हाल ही में विश्व चैंपियन बने गुकेश (D Gukesh) अगले साल नॉर्वे शतरंज में लौटने के लिए काफी उत्सुक हैं। इसके लिए भारतीय ग्रैंडमास्टर ने कहा है कि, “मैं नॉर्वे में फिर से दुनिया के सबसे मजबूत खिलाड़ियों का सामना करने के लिए काफी उत्साहित हूं और इस बार आर्मगेडन भी मजेदार होगा।” इसके अलावा उन्होंने अपनी तैयारियों के बारे में बताया कि, “मैं हमेशा की तरह तैयारी करूंगा और हर तरह से खुद का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की पूरी कोशिश करूंगा।”

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश (D Gukesh) साल 2023 में स्टावेंजर में तीसरे स्थान पर रहे। लेकिन अब वह विश्व चैंपियन बनकर एक बार फिर से वापस आ रहे हैं। इसके अलावा वह कार्लसन को उनके घर में चुनौती देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं इस बार आपको क्या लगता है। क्या इस बार उभरता सितारा जीत हासिल करेगा, या कार्लसन का अनुभव और घरेलू दर्शक उनके लिए लाभकारी होने वाले हैं।

इस बीच अब नॉर्वे शतरंज के संस्थापक और टूर्नामेंट निदेशक केजेल मैडलैंड ने कहा है कि, “यह मुकाबला वाकई अनोखा होने वाला है। इस बार विश्व चैंपियन गुकेश को दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी के खिलाफ खेलते हुए देखना काफी रोमांचकारी होने वाला है।” इसके आगे उन्होंने कहा कि, “पूरी दुनिया की नजर इस टूर्नामेंट पर रहने वाली है। तभी तो नॉर्वे शतरंज टीम को स्टावेंजर में इस तरह के अविश्वसनीय आयोजन की मेजबानी करने पर काफी गर्व है।”
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।