Freestyle Grand Slam: भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसातोरोव को हराकर फ्रीस्टाइल ग्रैंडस्लैम शतरंज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि भारत के आर प्रज्ञानंद अमेरिका के फैबियानो कारुआना के खिलाफ हारकर खिताबी दौड़ से बाहर हो गए हैं। क्यूंकि प्रज्ञानंद को कारुआना के खिलाफ 3-4 से हार का सामना करना पड़ा है।
सेमीफाइनल में पहुंचे अर्जुन एरिगेसी :-

भारत के ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसातोरोव को हराकर फ्रीस्टाइल ग्रैंडस्लैम शतरंज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा भारत के ही स्टार चेस खिलाड़ी आर प्रज्ञानंद अमेरिका के फैबियानो कारुआना के खिलाफ हारकर खिताबी दौड़ से बाहर हो गए हैं। इस मैच में एरिगेसी ने अब्दुसातोरोव को 1.5-0.5 से हराया था। जबकि प्रज्ञानंद को कारुआना के खिलाफ 3-4 से हार का सामना करना पड़ा है।
प्रज्ञानंद ने तीन बार बनाई थी बढ़त :-
आर प्रज्ञानंद और कारूआना के बीच कुल सात निर्णायक बाजियां खेली गईं हैं। इस बीच भारतीय खिलाड़ी प्रज्ञानंद ने तीन बार बढ़त बनाई है। इस दौरान उन्होंने पहली बाजी जीती थी। जबकि दूसरी बाजी में उनको हार का सामना करना पड़ा था। इस तरह से छठी बाजी तक यही सिलसिला बना रहा। इसके बाद फिर कारूआना ने सातवीं बाजी जीत कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके बाद प्रज्ञानंद अब सात अन्य खिलाड़ियों के साथ निचले ब्रैकेट में खिसक गए हैं।

जबकि अमेरिका के लेवोन एरोनियन और हैंस मोक निएमैन क्वार्टर फाइनल चरण में जीतने वाले अन्य खिलाड़ी हैं। अपने मैचों में लेवोन एरोनियन ने हिकारू नाकामुरा को और हैंस मोक निएमैन ने जोवोखिर सिंदारोव को हराया है। इस मैच को एरोनियन ने 2.5-1.5 के अंतर से जीता है। जबकि निएमैन ने सिंदारोव को 4-2 से हराया। इसके बाद अब सेमीफाइनल में अर्जुन का मुकाबला एरोनियन से जबकि निएमैन का कारूआना से होने वाला है।
कार्लसन ने हासिल की जीत की लय :-

इसके अलावा निछले वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने अपनी जीत की लय वापस हासिल कर ली है। क्यूंकि उन्होंने भारत के विदित गुजराती को आसानी से 2-0 से हरा दिया है। जबकि निचले वर्ग के अन्य मुकाबलों में अमेरिका के वेस्ली सो ने हमवतन सैमुअल सेवियन को और लीनियर डोमिनगेज पेरेज ने कज़ाकिस्तान की बिबिसारा अस्सौबायेवा को 1.5-0.5 के समान अंतर से हरा दिया है। वहीं पहले चरण के विजेता जर्मनी के विन्सेंट कीमर ने अमेरिका के ही रॉबसन रे को 2.5-1.5 के अंतर से हरा दिया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।