हैम्बर्ग, जर्मनी में खेले जा रहे Freestyle Chess Grand Slam 2025 में भारतीय ग्रैंडमास्टर और वर्ल्ड चैंपियन D Gukesh का सफर क्वार्टरफाइनल में खत्म हो गया। उन्हें सोमवार को अमेरिकी ग्रैंडमास्टर Fabiano Caruana के खिलाफ लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी, जिससे उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया।
क्वार्टरफाइनल के पहले मुकाबले में सफेद मोहरों से खेलते हुए हार झेलने के बाद, डी गुकेश को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना था। हालांकि, फेबियानो करूआना के खिलाफ उन्होंने शुरुआती गलतियां कीं, जिसका उन्हें भारी नुकसान हुआ। महज 18 चालों में करूआना ने जीत दर्ज कर गुकेश को टूर्नामेंट के मुख्य खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया।

इस गेम में गुकेश ने शुरुआत में एक प्यादा गवां दिया, जिससे करूआना को तुरंत बढ़त मिल गई। चेस 960 फॉर्मेट में खासे अनुभवी माने जाने वाले फेबियानो करूआना ने 15वीं चाल तक स्थिति को क्लासिकल चेस के हिसाब से बना दिया और अपने एक प्यादे की बढ़त को निर्णायक स्थिति में बदल दिया। गुकेश को जब वापसी का कोई रास्ता नहीं दिखा, तो उन्होंने हार स्वीकार कर ली और करूआना से हाथ मिलाकर मुकाबले को समाप्त करने का संकेत दिया।
D Gukesh का पांचवें स्थान के लिए लड़ाई जारी

हालांकि, डी गुकेश क्वार्टरफाइनल से बाहर हो चुके हैं, लेकिन उनका सफर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। अब वह टूर्नामेंट में पांचवें से आठवें स्थान के लिए मुकाबले खेलेंगे। उनका अगला मुकाबला हिकारू नाकामुरा और जाकोविर सिंदारोव के बीच हारने वाले खिलाड़ी से होगा।
बता दें कि, इस टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को $50,000 और 10 अंक मिलेंगे, जबकि आठवें स्थान पर रहने वाले को $10,000 और 4 अंक दिए जाएंगे। ऐसे में गुकेश के पास अच्छा रैंक हासिल करने और पुरस्कार राशि जीतने का मौका अभी भी बाकी है।
क्या है फ्रीस्टाइल चेस और चेस 960 का फॉर्मेट?
फ्रीस्टाइल चेस; चेस 960 फॉर्मेट पर आधारित है, जिसे चेस के दिग्गज बॉबी फिशर ने पहली बार पेश किया था। इस फॉर्मेट में पीछे की लाइन में मौजूद मोहरों की शुरुआती स्थिति को रैंडम तरीके से रखा जाता है, जिससे यह खेल और भी चुनौतीपूर्ण और अनिश्चित हो जाता है। हालांकि, प्यादे अपनी सामान्य स्थिति में ही रहते हैं।
यह फॉर्मेट मॉडर्न चेस में काफी पॉपुलर हो रहा है और इसमें खिलाड़ियों को रूटीन ओपनिंग की तैयारियों पर कम और रणनीतिक सोच पर ज्यादा निर्भर रहना पड़ता है। हाल के वर्षों में इस फॉर्मेट को आर्थिक रूप से भी अच्छी बढ़ावा मिला है, जिससे इसे चेस के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है।
डी गुकेश के लिए अगला लक्ष्य

डी गुकेश इस हार से जरूर निराश होंगे, लेकिन उनके पास अब भी टूर्नामेंट में टॉप 5 स्थान पर खत्म करने का मौका है। उनकी अगली परीक्षा मुश्किल होगी, क्योंकि नाकामुरा और सिंदारोव दोनों ही बेहद मजबूत खिलाड़ी हैं।
हालांकि, गुकेश पहले भी मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलने में सफल रहे हैं और वह निश्चित रूप से अगले मुकाबलों में दमदार वापसी की कोशिश करेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह पांचवें स्थान के लिए मजबूत चुनौती पेश कर सकते हैं या उन्हें इससे भी निचले स्थान पर संतोष करना पड़ेगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।