Norway Chess: विश्व चैंपियन डी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है। अब उन्होंने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट के सातवें दौर में अपने ही देश के खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी को हरा दिया है। वहीं इस मैच में जैसे-जैसे समय का दबाव बनता गया, तब एरिगैसी की चालों ने गुकेश को वापसी करने का पर्याप्त मौका दिया। इसके चलते हुए गुकेश ने इस मैच में जीत हासिल की।
डी गुकेश ने हमवतन एरिगैसी को हराया :-
विश्व चैंपियन डी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में जबरदस्त वापसी की है। इस टूर्नामेंट के छठे दौर में उन्होंने दिग्गज मैग्नस कार्लसन को हराने के बाद अब सातवें दौर के मुकाबले में हमवतन अर्जुन एरिगैसी को भी हरा दिया है। वहीं इससे पहले इन दोनों ही खिलाड़ियों के खिलाफ विश्व चैंपियन डी गुकेश को हार मिली थी।

इसके बाद उन्होंने इन दोनों के खिलाफ जबरदस्त पलटवार किया है। इसके अलावा यह उनकी एरिगैसी पर क्लासिकल चेस में पहली जीत है। इस टूर्नामेंट में अपनी लगातार जीत के चलते हुए उन्होंने अंक तालिका में विश्व के नंबर 1 चेस खिलाड़ी कार्लसन को पछाड़ दिया है और वह फैबियानो कारूआना के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। क्यूंकि कारुआना ने भी अपने मैच में खेलते हुए वेई यी को मात दी थी।
🤝 The handshake!
Gukesh Dommaraju beats Arjun Erigaisi for the first time in classical chess! Another win from a much worse, or nearly lost, position!#NorwayChess pic.twitter.com/4uz4hFiJ5c
— chess24 (@chess24com) June 2, 2025
इससे पहले एक समय पर गुकेश इस टूर्नामेंट में अंक तालिका में पांचवें स्थान पर चल रहे थे। लेकिन इसके बाद अब अपनी लगातार दो जीत के चलते हुए वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और अपना दावा मजबूत कर लिया है। इस टूर्नामेंट में गुकेश की वापसी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इस मैच में एरिगैसी से उनकी टक्कर रोमांचक रही है।
With the win against Erigaisi, Gukesh has jumped ahead of Carlsen for 2nd place behind Caruana (who is having a good tournament) with 3 games to go!
On the women's side, Ju Wenjun has a slight lead over Muzychuk and Koneru. This will be an exciting finish in both sections.… pic.twitter.com/W8B3L30DGS
— Susan Polgar (@SusanPolgar) June 2, 2025
सातवें दौर के मैच में खेलते हुए अर्जुन एरिगैसी ने शुरुआत में मुहरों की ऐसी चाल चली की गुकेश मैच में कहीं नहीं दिखे। उस समय एरिगैसी गुकेश पर एक और कमांडिंग जीत के लिए तैयार दिखाई दे रहे थे। क्यूंकि तब गुकेश की एक गलती से वहां मौजूद कई विश्लेषकों को लगा था कि विश्व चैंपियन खिलाड़ी गुकेश ने लगभग इस मैच को गंवा ही दिया है।

लेकिन गुकेश ने कार्लसन के खिलाफ मैच की तरह ट्रेडमार्क वापसी की और सामरिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने बढ़ते दबाव में धीरे-धीरे सटीक गणना और मजबूत डिफेंस के साथ खेल में वापसी की। ऐसा करते हुए उन्होंने रोमांचक मोड़ पर एरिगैसी को मिली बढ़त को बेअसर कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने मैच में पेस बनाना शुरू किया। क्यूंकि इससे पहले भी ऐसा ही उन्होंने कार्लसन के खिलाफ किया था। इसके चलते हुए एरिगैसी पर समय का दबाव बनता ही चला गया।

इसके बाद मैच में जैसे-जैसे समय की परेशानी बढ़ती गई। तब एरिगैसी की चालों ने गुकेश को वापसी का पर्याप्त मौका दिया। इसके चलते हुए तब इस मौके को गुकेश ने शानदार तरीके से भुनाया। इसके बाद गुकेश की शानदार तकनीक के आगे एरिगैसी को घुटने टेकने पड़े और उन्हें अंत में रिजाइन करना पड़ा। तभी तो अब यह जीत न केवल गुकेश के लिए एक व्यक्तिगत मील का पत्थर है, बल्कि विश्व मंच पर सबसे भयंकर प्रतियोगियों में से एक के रूप में उनकी स्थिति को भी मजबूत करती है। वहीं अब सोशल मीडिया पर फैंस गुकेश को वापसी करता देख काफी खुश हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।