Asian Championship: जॉर्डन के अम्मान में होने वाली सीनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए 30 सदस्यीय भारतीय कुश्ती टीम को घोषित कर दिया गया है। इस बार चयन ट्रायल की देखरेख डब्ल्यूएफआई की चयन समिति ने की थी। इसमें अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जय प्रकाश, कोषाध्यक्ष एसपी देशवाल और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त शामिल थे।

भारतीय कुश्ती महासंघ पर से निलंबन हटने के बाद दिल्ली के आईजी खेल परिसर में इस बार सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल कराए गए। इसके बाद भारतीय कुश्ती टीम की भी घोषणा कर दी गई है। तभी तो 25 से 30 मार्च तक जॉर्डन के अम्मान में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 30 सदस्यीय भारतीय टीम में विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता दीपक पूनिया और अंतिम पंघाल को शामिल किया गया है।
पंघाल-रीतिका ने भी जीते अपने ट्रायल :-
इस बार इन चयन ट्रायल के दौरान पुरुष फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन के साथ-साथ महिला वर्ग में 10-10 पहलवानों का चयन किया गया। साल 2019 विश्व चैंपियनशिप में रजत और साल 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले दीपक पूनिया को भी शामिल किया गया है।

वह अब 86 किग्रा से 92 किग्रा में आ गए हैं। उनके अलावा अन्य भारतीय पहलवान विशाल कालीरमन भी 65 किग्रा से 70 किग्रा में खेलने लगे हैं। इसके अलावा पंघाल (53 किग्रा) और रीतिका (86 किग्रा) ने भी उम्मीद के मुताबिक अपने ट्रायल जीते हैं।
चोट के चलते अमन सहरावत नहीं ले पाए हिस्सा :-
इस बार चयन ट्रायल की देखरेख डब्ल्यूएफआई की चयन समिति ने की थी। इसमें अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष जय प्रकाश, कोषाध्यक्ष एसपी देशवाल और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त शामिल थे।

इसके बाद डब्ल्यूएफआई ने कहा कि उसने देश भर के शीर्ष पहलवानों को ट्रायल में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। ताकि इस बार प्रतिस्पर्धी और पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके। इसके बाद डब्ल्यूएफआई ने कहा कि, “इस बार पेरिस ओलंपिक पदक विजेता अमन सहरावत सहित कुछ शीर्ष पहलवान चोटों के कारण इसमें भाग नहीं ले पाए हैं।”
एशियाई चैंपियनशिप के लिए चुने हुए पहलवान :-
पुरुष फ्रीस्टाइल :- चिराग (57 किग्रा), उदित (61 किग्रा), सुजीत (65 किग्रा), विशाल कालीरमन (70 किग्रा), जयदीप (74 किग्रा), चंद्रमोहन (79 किग्रा), मुकुल दहिया (86 किग्रा), दीपक पूनिया (92 किग्रा), जॉइंटी कुमार (97 किग्रा) और दिनेश (125 किग्रा)।
पुरुष ग्रीको-रोमन :- नितिन (55 किग्रा), सुमित (60 किग्रा), उमेश (63 किग्रा), नीरज (67 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा), सागर (77 किग्रा), राहुल (82 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), नितेश (97 किग्रा) और प्रेम (130 किग्रा)।
महिला कुश्ती:- अंकुश (50 किग्रा), अंतिम (53 किग्रा), नीशू (55 किग्रा), नेहा शर्मा (57 किग्रा), मुस्कान (59 किग्रा), मनीषा (62 किग्रा), मोनिका (65 किग्रा), मानसी लाठर (68 किग्रा), ज्योति बेरवाल (72 किग्रा) और रीतिका (76 किग्रा)।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।