IOC New President: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के चुनाव में नए अध्यक्ष को चुन लिया गया है। इसके चलते हुए अब किर्स्टी कोवेंट्री आईओसी की 10वीं अध्यक्ष बनी है। इसके अलावा वह इस पद पर चुनी जाने वाली सबसे युवा नेता भी बनी है। अब वह आगामी 24 जून को थॉमस बाक की जगह लेने वाली है।
क्यूंकि इस समय वर्तमान अध्यक्ष बाक लगभग 12 सालों से इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं। इसके चलते हुए अब बीते वीरवार को किर्स्टी कोवेंट्री को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। इसके अलावा अब वह इस पद पर चुनी जाने वाली पहली महिला और अफ्रीकी बन गई हैं।

इस बीच वह IOC की 10वीं अध्यक्ष बनी हैं। जबकि वह इस पद पर चुनी जाने वाली सबसे युवा नेता भी हैं। इसके चलते हुए अब आगामी 24 जून को थॉमस बाक की जगह इस पद को संभाल लेंगी। वहीं इस पद पर वह लगभग 12 वर्षों से कार्य कर रहे हैं।
किर्स्टी कोवेंट्री ने जताई अपनी खुशी :-
इस बार किर्स्टी कोवेंट्री ने चुनाव के बाद कहा है कि, “मेरे लिए यह एक असाधारण क्षण है। तभी तो नौ साल की बच्ची के तौर पर मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं एक दिन यहां खड़ी होकर हमारे इस अविश्वसनीय आंदोलन में अपना योगदान दूंगी।” इस बीच हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि आईओसी का सदस्य बनने से पहले कोवेंट्री जिम्बाब्वे की बेहतरीन एथलीट भी थीं।

इसके अलावा उन्होंने अभी तक देश के आठ ओलंपिक पदकों में से सात पदक जीते हैं। इसके चलते हुए उन्होंने एथेंस ओलंपिक 2004 में तीन पदक जीते थे। जिनमें उनका 200 मीटर बैकस्ट्रोक में स्वर्ण पदक भी शामिल था। इसके चार बाद भी उन्होंने अपने खिताब को सफलतापूर्वक बचाया है।
जय शाह ने दी आईसीसी की नए चेयरमैन को बधाई :-
इस बीच अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह ने भी किर्स्टी कोवेंट्री के आईओसी अध्यक्ष बनने पर उनको बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि नव-निर्वाचित आईओसी अध्यक्ष किर्स्टी को मेरी बधाई और शुभकामनाएं।
Congratulations and best wishes to newly-elected IOC President @KirstyCoventry, an honour thoroughly deserved and something I’m humbled to have been present for in Greece after hosting you at the @ICC #ChampionsTrophy.
I look forward to working with you and your team on… pic.twitter.com/9ShJLxwL5w
— Jay Shah (@JayShah) March 20, 2025
वहीं उनके लिए यह एक ऐसा सम्मान है जिसके आप हकदार हैं। इसके अलावा मैं लॉस एंजिलिस खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए आपके और आपकी टीम के साथ काम करने के लिए भी काफी उत्सुक हूं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।